सरकार ने मौजूदा विदेश व्यापार नीति को अगले साल मार्च तक बढ़ाया

By भाषा | Updated: September 28, 2021 22:31 IST2021-09-28T22:31:57+5:302021-09-28T22:31:57+5:30

Government extended the current foreign trade policy till March next year | सरकार ने मौजूदा विदेश व्यापार नीति को अगले साल मार्च तक बढ़ाया

सरकार ने मौजूदा विदेश व्यापार नीति को अगले साल मार्च तक बढ़ाया

नयी दिल्ली, 28 सितंबर सरकार ने मंगलवार को मौजूदा विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) को अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।

इससे पहले पांच साल की मार्च 2020 तक लागू 2015-20 की विदेश व्यापार नीति को कोविड-19 संकट की वजह से पहले मार्च 2021 तक फिर 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था। अब सरकार ने इसे छह महीने और बढ़ाने की घोषणा की है।

विदेश व्यापार नीति आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन और रोजगार सृजन के लिए निर्यात बढ़ाने के लिए दिशानिर्देश प्रदान करती है।

सरकार शुल्क मुक्त आयात अधिकरण (डीएफआई) और निर्यात संवर्द्धन के लिये पूंजीगत वस्तुओं (ईपीसीजी) के जरिये प्रोत्साहन प्रदान करती है।

अधिसूचना में कहा गया है कि मौजूदा एफटीपी (2015-20) 30 सितंबर, 2021 तक वैध थी। अब इसे 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया है।

इससे पहले सरकार ने 31 मार्च, 2020 को समाप्त होने वाली एफटीपी को 31 मार्च, 2021 तक बढ़ाया था।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर की अवधि में निर्यात 185 अरब डॉलर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government extended the current foreign trade policy till March next year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे