टाटा कम्युनिकेशंस से बाहर हुई सरकार, 8,846 करोड़ रुपये में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची

By भाषा | Updated: March 23, 2021 18:50 IST2021-03-23T18:50:17+5:302021-03-23T18:50:17+5:30

Government exits Tata Communications, sells its entire stake for Rs 8,846 crore | टाटा कम्युनिकेशंस से बाहर हुई सरकार, 8,846 करोड़ रुपये में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची

टाटा कम्युनिकेशंस से बाहर हुई सरकार, 8,846 करोड़ रुपये में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची

नयी दिल्ली, 23 मार्च सरकार विनिवेश योजना के तहत टाटा कम्युनिकेशंस लि. (टीसीएल) में अपनी 26 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी लगभग 8,846 करोड़ रुपये में बेचकर कंपनी से बाहर हो गयी है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी वीएसएनएल का निजीकरण 2002 में हुआ। उस समय इसमें प्रबंधन नियंत्रण के साथ 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रणनीतिक भागीदार टाटा संस की अनुषंगी पैनाटोन फिनवेस्ट लि. को बेची गयी थी। इस रणनीतिक विनिवेश के बाद कंपनी का नाम बदलकर टीसीएल कर दिया गया था।

निवेश संवर्धन और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांत पांडे ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘ टीसीएल में 5,457 करोड़ रुपये में सरकार की 16.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री पेशकश (ओएफएस) और 10 प्रतिशत हिस्सेदारी रणनीतिक भागदारी को 3,389 करोड़ रुपये में बेचकर विनिवेश प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। इसके साथ सरकार कुल 8,846 करोड़ रुपये में अपनी हिस्सेदारी बेचकर टीसीएस से बाहर हो गयी है।’’

टीसीएल में शेयरधारित प्रतिरूप के अनुसार प्रवर्तकों की कंपनी में 74.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसमें भारत सरकार के पास 26.12 प्रतिशत जबकि पैनाटोन फिनवेस्ट के पास 34.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं टाटा संस के पास 14.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेष 25.01 प्रतिशत हिस्सेदारी आम लोगों के पास है।

सरकार ने टीसीएल की 16.12 प्रतिशत हिस्सेदारी पिछले सप्ताह बाजार मंच पर बिक्री के लिए प्रस्तुति (ओएफसी) के माध्यम से बेची थी।

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिये विनिवेश से 32,000 करोड़ रुपये जुटाने का संशोधित लक्ष्य रखा है। बजट में विनिवेश से 2.10 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government exits Tata Communications, sells its entire stake for Rs 8,846 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे