सरकार ने लागत कम करने के लिये राजमार्ग निर्माण में इस्पात के इस्तेमाल पर पाबंदियों को आसान किया
By भाषा | Updated: February 14, 2021 20:40 IST2021-02-14T20:40:41+5:302021-02-14T20:40:41+5:30

सरकार ने लागत कम करने के लिये राजमार्ग निर्माण में इस्पात के इस्तेमाल पर पाबंदियों को आसान किया
नयी दिल्ली, 14 फरवरी सरकार ने राजमार्ग निर्माण में इस्पात के उपयोग से जुड़ी शर्तों को दूर करते हुए रविवार को हर प्रकार के इस्पात के उपयोग की मंजूरी दे दी, बशर्ते वे गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हों।
इससे पहले सड़क निर्माण कंपनियां सिर्फ उसी इस्पात का इस्तेमाल कर सकते थे, जो प्राथमिक अथवा एकीकृत इस्पात निर्माताओं के द्वारा तैयार किये गये हों। सरकार का यह कदम राजमार्गों के निर्माण की लागत को कम करने पर केंद्रित है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘यदि विशिष्ट श्रेणियों के इस्पात के लिये तय गुणवत्ता मानक को पूरा किया जा रहा हो तो राजमार्गों के निर्माण में किसी भी प्रकार के इस्पात का उपयोग किया जा सकता है, चाहे वह अयस्क, बिल्लेट, छर्रे अथवा कबाड़ को पिघलाकर बनाया गया हो।’’
मंत्रालय ने कहा कि उपयोग किये जाने से पहले इस्पात को मंजूरी के लिये एनएबीएल से मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में जांचा जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।