सरकार ने कई शीर्ष अधिकारियों को इधर-उधर किया, अल्का उपाध्याय एनएचएआई की चेयरमैन नियुक्त

By भाषा | Published: December 4, 2021 08:16 PM2021-12-04T20:16:49+5:302021-12-04T20:16:49+5:30

Government diverted many top officials, Alka Upadhyay appointed chairman of NHAI | सरकार ने कई शीर्ष अधिकारियों को इधर-उधर किया, अल्का उपाध्याय एनएचएआई की चेयरमैन नियुक्त

सरकार ने कई शीर्ष अधिकारियों को इधर-उधर किया, अल्का उपाध्याय एनएचएआई की चेयरमैन नियुक्त

नयी दिल्ली, चार दिसंबर केंद्र सरकार ने शनिवार को नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी अल्का उपाध्याय को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का चेयरमैन नियुक्त किया।

उपाध्याय मध्य प्रदेश कैडर की 1990 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं।

कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव संजय बंदोपाध्याय को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का चेयरमैन बनाया गया है।

इसके अलावा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार धर्मेंद्र एस गंगवार अब सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव होंगे। वही सुदीप कुमार नायक को उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग के तहत राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

आदेश के अनुसार, सिक्किम कैडर की 1988 बैच की आईएएस अधिकारी उपमा श्रीवास्तव को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का सचिव बनाया गया है। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव जूथिका पटानकर को केंद्रीय सूचना आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।

वही संचार मंत्रालय के तहत दूरसंचार विभाग की विशेष सचिव अनीता प्रवीण खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की विशेष सचिव होंगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय के महानिदेशक अमित यादव को वाणिज्य विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।

कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव आशीष श्रीवास्तव को कैबिनेट सचिवालय का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

इसी तरह राष्ट्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के तहत जल मिशन के मिशन निदेशक जी अशोक कुमार राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक होंगे। नीलम शम्मी राव को केंद्रीय भविष्य निधि आयु, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन नियुक्त किया गया है। अमित अग्रवाल अब इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में अतिरिक्त सचिव होंगे। वहीं दीप्ति उमाशंकर को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में प्रतिष्ठान अधिकारी और अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।

इसके अलावा दूरसंचार विभाग के संयुक्त सचिव हरि रंजन राव अब दूरसंचार विभाग के अतिरिक्त सचिव होंगे। साथ ही हरियाणा कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी श्यामल मिश्रा को गृह मंत्रालय के गृह विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं अभी वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव हैं।

इसके साथ ही कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल को दूरंसचार विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government diverted many top officials, Alka Upadhyay appointed chairman of NHAI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे