सरकार सामाजिक सुरक्षा के ‘सार्वभौमिकरण’ के लिए प्रतिबद्ध : श्रम मंत्री

By भाषा | Updated: December 11, 2021 21:08 IST2021-12-11T21:08:35+5:302021-12-11T21:08:35+5:30

Government committed to 'universalisation' of social security: Labor Minister | सरकार सामाजिक सुरक्षा के ‘सार्वभौमिकरण’ के लिए प्रतिबद्ध : श्रम मंत्री

सरकार सामाजिक सुरक्षा के ‘सार्वभौमिकरण’ के लिए प्रतिबद्ध : श्रम मंत्री

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि सरकार सामाजिक सुरक्षा का दायरा सभी तक पहुंचाने यानी इसके सार्वभौमिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के आंकड़े जुटाने के लिए गठित ई-श्रम पोर्टल के महत्व को रेखांकित करते हुए यह टिप्पणी की।

यादव ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा श्रम और रोजगार मंत्रालय के सहयोग से आयोजित एक त्रिपक्षीय सम्मेलन को संबोधित किया।

श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि वैश्विक कार्रवाई के आह्वान पर त्रिपक्षीय राष्ट्रीय वार्ता भारत के संदर्भ में कोविड-19 से मानव केंद्रित पुनरुद्धार लाने से संबंधित है।

इस सम्मेलन में भारत के संदर्भ में समावेशी आर्थिक वृद्धि और रोजगार, सभी श्रमिकों के संरक्षण, सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक संवाद पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अपने संबोधन में यादव ने देश में नीति-निर्माण और कार्यान्वयन के लिए त्रिपक्षीय सामाजिक संवाद और भविष्य के अनुरूप रुख के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने क्षमता निर्माण, कौशल विकास, श्रमिकों की व्यावसायिक सुरक्षा और देश के समावेशी, जुझारू और सतत विकास के लिए हरित नौकरियों और हरित अर्थव्यवस्था की ओर बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया।

यादव ने कहा कि सरकार सामाजिक सुरक्षा के सार्वभौमिकरण को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में उठाया गया एक बहुत महत्वपूर्ण कदम असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के ब्योरे को जुटाने के लिए ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government committed to 'universalisation' of social security: Labor Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे