गूगल ने कॉपीराइट मामले में बोलो इंडिया ऐप को प्लेस्टोर से हटाया

By भाषा | Published: June 23, 2021 08:39 PM2021-06-23T20:39:46+5:302021-06-23T20:39:46+5:30

Google removes Bolo India app from playstore in copyright issue | गूगल ने कॉपीराइट मामले में बोलो इंडिया ऐप को प्लेस्टोर से हटाया

गूगल ने कॉपीराइट मामले में बोलो इंडिया ऐप को प्लेस्टोर से हटाया

नयी दिल्ली 23 जून गूगल प्ले स्टोर ने संगीत कंपनी टी-सीरीज की कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत पर स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप बोलो इंडिया को प्लेस्टोर से हटा दिया है।

टी-सीरीज ब्रांड के तहत काम करने वाली कंपनी सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने लगभग एक साल पहले सोशल मीडिया और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म कंपनियों को बोलो इंडिया को अपनी कॉपीराइट वाली सामग्रियां का उपयोग करने से होने वाले नुकसान के एवज में लगभग 3.5 करोड़ रुपये की मांग का नोटिस दिया था।

कॉपीराइट अधिकार मामले में अधिकतर कंपनियों ने टी-सीरीज के साथ समझौता कर लिया है जबकि बोलो इंडिया ने अभी तक म्यूजिक कंपनी के साथ कोई समझौता नहीं किया है।

टी-सीरीज के अध्यक्ष नीरज कल्याण ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बोलो इंडिया इससे पहले भी कई बार ऐसी हरकत कर चुकी है। हमने उन्हें कई कानूनी नोटिस भेजे थे, लेकिन उन्होंने कॉपीराइट का उल्लंघन करना जारी रखा। इसलिए हमने गूगल से उपयुक्त कानूनों के तहत ऐप स्टोर से बोलो इंडिया ऐप हटाने के लिए कहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम कॉपी राइट उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेते हैं। बोलो इंडिया या हमारे कापीराइट का उल्लंघन करने वाले किसी भी प्लेटफॉर्म के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने से नहीं कतराएंगे।’’

वहीं बोलो इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि टी-सीरीज के साथ कुछ विरोधों के कारण कंपनी गूगल प्ले स्टोर पर अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा पारिस्थितिकी तंत्र के साथ समन्वय और सभी कानूनों का पालन करते हुए काम करेंगे। हम इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए टी-सीरीज़ और गूगल के साथ बातचीत कर रहे हैं और प्लेटफ़ॉर्म प्लेस्टोर पर जल्द वापस आ जाएगा।’’

उल्लेखनीय है कि बोलो इंडिया के देश में कुल 70 लाख उपभोक्ता हैं। गूगल ने हालांकि इस मामले में कोई टिपण्णी नहीं की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Google removes Bolo India app from playstore in copyright issue

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे