Google Pay UPI: किराने का सामान, स्नैक्स और कैब सवारी का करें भुगतान, यूपीआई लाइट फीचर पेश, छोटे भुगतान में आसानी, जानें खासियत
By सतीश कुमार सिंह | Published: July 14, 2023 04:11 PM2023-07-14T16:11:37+5:302023-07-14T16:14:33+5:30
Google Pay UPI: गूगल ने कहा कि यूपीआई लाइट से उपयोगकर्ता को तत्काल भुगतान के लिए एक दिन में 4,000 रुपये तक जमा करने की सुविधा मिलेगी।

file photo
Google Pay UPI: गूगल पे ने भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए UPI लाइट सुविधा शुरू कर दी है। UPI लाइट के साथ गूगल पे (Google Pay) उपयोगकर्ता किराने का सामान, स्नैक्स और कैब सवारी जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए दैनिक भुगतान तेजी से कर सकते हैं। यूपीआई लाइट को भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था।
यह नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा डिजाइन की गई एक डिजिटल भुगतान सेवा है। उपयोगकर्ता अपने UPI लाइट खाते से एक टैप से ₹200 तक पैसे भेज सकते हैं। सेवा में भुगतान आरंभ करने के लिए किसी को पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है। यूपीआई लाइट का उद्देश्य डिजिटल भुगतान को सरल और तेज बनाना है।
गूगल पे के नए फीचर में उपयोगकर्ता बिना यूपीआई पिन के कर सकेंगे छोटे भुगतान
प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के भुगतान ऐप गूगल पे ने अपने मंच पर यूपीआई लाइट फीचर पेश किया, जिससे छोटे डिजिटल भुगतान में आसानी होगी। गूगल ने कहा कि यूपीआई लाइट से उपयोगकर्ता को तत्काल भुगतान के लिए एक दिन में 4,000 रुपये तक जमा करने की सुविधा मिलेगी। इसके तहत उपयोगकर्ता एक बार में अधिकतम 200 रुपये तक का भुगतान कर सकेगा।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा डिजायन इस फीचर में छोटे भुगतान करने के लिए यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं होती है। गूगल के उत्पाद प्रबंधन के उपाध्यक्ष अंबरीश केंघे ने कहा कि अनुठी सुविधाएं देश में डिजिटल भुगतान की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए जरूरी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह फीचर सितंबर, 2022 में पेश किया था।