ऑस्ट्रेलिया के प्रस्तावित समाचार कानून के चलते गूगल, फेसबुक पर लग सकता है बड़ा जुर्माना

By भाषा | Updated: December 9, 2020 14:28 IST2020-12-09T14:28:52+5:302020-12-09T14:28:52+5:30

Google, Facebook may face big fines due to Australia's proposed news law | ऑस्ट्रेलिया के प्रस्तावित समाचार कानून के चलते गूगल, फेसबुक पर लग सकता है बड़ा जुर्माना

ऑस्ट्रेलिया के प्रस्तावित समाचार कानून के चलते गूगल, फेसबुक पर लग सकता है बड़ा जुर्माना

केनबरा, नौ दिसंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया की संसद में बुधवार को पेश किए गए विधेयक के तहत तकनीकी कंपनियों द्वारा प्रद्शित जाने वाले समाचारों पर उनसे शुल्क लेने का प्रस्ताव किया गया है, और इस विधेयक के प्रावधानों को पूरा न कर पाने की स्थिति में गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों पर अरबों डॉलर का जुर्माना लग सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई वित्त मंत्री जोश फ्राइडेनबर्ग ने तथाकथित न्यूज मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए लाई गई संहिता और अपनी योजना के बारे में बताया। इसके तहत ऑस्ट्रेलिया पहला देश बना जाएगा, जहां डिजिटल मंचों को पत्रकारिता संबंधी सामग्री के लिए समाचार मीडिया को क्षतिपूर्ति करनी होगी।

फ्राइडेनबर्ग ने संसद को बताया, ‘‘हम पारंपरिक मीडिया कंपनियों को प्रतिस्पर्धा या तकनीकी व्यवधान से बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, जिसके बारे में हम जानते हैं कि इससे उपभोक्ताओं का फायदा है। बल्कि, हम मुकाबले के लिए एक बराबरी का मैदान बनाना चाह रहे हैं, जहां बाजार की शक्तियों का दुरुपयोग न हो और मूल समाचार सामग्री तैयार करने वालों को उचित प्रतिफल मिले।’’

मसौदा कानून के विवरण की जांच संसद की एक समिति करेगी, जिसके बाद सांसद अगले साल इस पर मतदान करेंगे।

मसौदा कानून के अनुसार आचार संहिता की शर्तों को तोड़ने पर एक करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 74 लाख अमेरिकी डॉलर) या ऑस्ट्रेलिया में कारोबार का 10 प्रतिशत तक जुर्माना देना पड़ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Google, Facebook may face big fines due to Australia's proposed news law

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे