सीसीआई की जांच के घेरे में आई गूगल ने कहा, एंड्रायड ने प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया

By भाषा | Updated: September 18, 2021 21:07 IST2021-09-18T21:07:27+5:302021-09-18T21:07:27+5:30

Google came under CCI's scrutiny, said Android encouraged competition | सीसीआई की जांच के घेरे में आई गूगल ने कहा, एंड्रायड ने प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया

सीसीआई की जांच के घेरे में आई गूगल ने कहा, एंड्रायड ने प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया

नयी दिल्ली 18 सितंबर सर्च इंजन गूगल ने शनिवार को कहा कि 'एंड्रॉयड' प्रणाली ने अधिक प्रतिस्पर्धा और नवोन्मेषण को बढ़ावा दिया है। गूगल की तरफ यह बयान मोबाइल ऑपरेटिंग प्रणाली एंड्रॉयड को लेकर अपनी दबदबे की स्थिति के दुरुपयोग की खबरों के बीच आया है।

खबरों के मुताबिक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की जांच शाखा डीजी ने अपनी जांच में पाया है कि गूगल दरअसल एंड्रॉयड को लेकर ऐसी गतिविधियों में लिप्त है, जो मानदंडों के खिलाफ है।

शरुआती जांच में मानदंडों के कथित उल्लंघन का पता चलने के बाद सीसीआई ने 2019 की शुरुआत में इस मामले को लेकर गूगल के खिलाफ विस्तृत जांच का आदेश दिया था।

गूगल ने इस तरह के रिपोर्ट के बीच कहा है कि एंड्रॉयड ने मोबाइल उपकरणों को और अधिक किफायती बनाकर लाखों भारतीयों को इंटरनेट से जुड़ने में सक्षम बनाया है।

अमेरिका की दिग्गज कंपनी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘हम भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं, ताकि हम यह बता सके कि एंड्रॉयड ने प्रतिस्पर्धा और नवोन्मेषण को किस तरह से बढ़ावा दिया है।’’

सूत्रों के अनुसार गूगल को अभी तक सीसीआई की रिपोर्ट नहीं मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Google came under CCI's scrutiny, said Android encouraged competition

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे