गूगल का भारत के लिए बड़ा ऐलान, देश की 10 लाख महिलाओं को मिलेगा ये फायदा

By अनुराग आनंद | Updated: March 8, 2021 15:12 IST2021-03-08T14:25:42+5:302021-03-08T15:12:07+5:30

गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम में गूगल ने भारतीय महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। जानें गूगल के इस ऐलान से देश के लाखों महिलाओं को किस तरह से फायदा होने वाला है। 

Google announces $25 mn fund to empower women, support for one million female entrepreneurs in India | गूगल का भारत के लिए बड़ा ऐलान, देश की 10 लाख महिलाओं को मिलेगा ये फायदा

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (फाइल फोटो)

Highlightsगूगल कंपनी ने इस कार्यक्रम के दौरान वूमैन विल वेब प्लेटफॉर्म का भी ऐलान किया हैबिहार ,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की महिलाओं को डिजिटल व आर्थिक लिटरेसी दी जाएगी।

नई दिल्ली:भारत में महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है।

गूगल सीईओ ने कहा कि 10 लाख भारतीय महिलाओं को डिजिटल व आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए उनकी कंपनी 25 मिलियन डॉलर खर्च करेगी।

जी न्यूज के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन गूगल फॉर इंडिया के नाम से आयोजित होने वाले इस ऑनलाइन कार्यक्रम में गूगल और ऐल्फाबेट के सीईओ के अलावा टाटा कंपनी के मालिक रतन टाटा समेत कई बड़े उद्यमी मौजूद थे। 

वूमैन विल (Women Will) वेब प्लेटफॉर्म लांच किया गया-

इस कार्यक्रम में गूगल के सीईओ ने भारत के लिए कंपनी के आगे की योजना पर बात करते हुए कहा कि कंपनी भारत की महिलाओं को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने के लिए प्रयासरत है। गूगल कंपनी ने इस कार्यक्रम के दौरान वूमैन विल वेब प्लेटफॉर्म का भी ऐलान किया है।

एक लाख महिला फॉर्म वर्कर्स के लिए गूगल ने विशेष फंड का ऐलान किया-

गूगल के सीईओ ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत की एक लाख महिला फॉर्म वर्कर्स के लिए गूगल डॉट ओआरजी की तरफ से 50 हजार डॉलर फंड का ऐलान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इन 1 लाख महिलाओं को यह मदद नैसकॉम फाउंडेशन के माध्यम से दिया जाएगा। 

गूगल 2000 इंटरनेट साथी के साथ मिलकर इसे शुरू करेगा-

गूगल के दिए गए इस फंड के बाद कहा गया है कि नैसकॉम संस्था बिहार ,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की महिलाओं को डिजिटल व आर्थिक लिटरेसी की ट्रेनिंग देने का काम करेगा। गूगल सीईओ ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म हिंदी में होगा, ऐसे में आसानी से कोई भी महिला इस प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सकेगी। शुरुआत में गूगल 2000 इंटरनेट साथी के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाएगा। 

इंटरनेट साथी प्रोग्राम के 6 साल पूरे हो गए

बता दें कि गूगल के इंटरनेट साथी प्रोग्राम के 6 साल हो गए हैं। इस प्रोग्राम के तहत कम विकास वाले क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल शुरू की गई थी। गूगल इंटरनेट साथी प्रोग्राम देश के कई राज्यों में काम कर रहा है।

Web Title: Google announces $25 mn fund to empower women, support for one million female entrepreneurs in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे