कमजोर वैश्विक रुख से सोना, चांदी में गिरावट

By भाषा | Updated: June 29, 2021 17:10 IST2021-06-29T17:10:36+5:302021-06-29T17:10:36+5:30

Gold, silver fall on weak global trend | कमजोर वैश्विक रुख से सोना, चांदी में गिरावट

कमजोर वैश्विक रुख से सोना, चांदी में गिरावट

नयी दिल्ली, 29 जून कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 89 रुपये की गिरावट के साथ 46,167 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,256 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 222 रुपये की गिरावट के साथ 67,926 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 68,148 रुपये रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,774 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 26.02 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर के मजबूत होने से सोने में गिरावट का रुख रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold, silver fall on weak global trend

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे