सोने में लगातार चौथे दिन उछाल, 277 रुपये और चढ़ा

By भाषा | Updated: November 9, 2020 18:05 IST2020-11-09T18:05:44+5:302020-11-09T18:05:44+5:30

Gold rose for the fourth consecutive day, rose by Rs 277 | सोने में लगातार चौथे दिन उछाल, 277 रुपये और चढ़ा

सोने में लगातार चौथे दिन उछाल, 277 रुपये और चढ़ा

नयी दिल्ली, नौ नवंबर सोने की कीमतों में बढ़त का सिलसिला सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में जारी रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 277 रुपये की बढ़त के साथ 52,183 रुपये प्र्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,906 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने की तर्ज पर चांदी भी 694 रुपये की बढ़त के साथ 65,699 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 65,005 रुपये प्रति किलो पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,960 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 25.75 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘जो बाइडेन की अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद और प्रोत्साहनों तथा कोरोना वायरस से संबंधित पैकेज की उम्मीद बंधी है। इससे सोने की कीमतों में उछाल अया।’’

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों की चिंता में सोने में लिवाली देखने को मिल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold rose for the fourth consecutive day, rose by Rs 277

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे