Gold Price Today: सोना 375 रुपए उछला, चांदी में देखी गई गिरावट, जानें 6 जून 2023 के भाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 6, 2023 07:14 PM2023-06-06T19:14:28+5:302023-06-06T20:50:22+5:30

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 375 रुपये की तेजी के साथ 60,775 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,956 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी मामूली नुकसान के साथ 23.43 डॉलर प्रति औंस रह गयी।"

Gold rise by Rs 375 silver price drops know the price of June 6 2023 | Gold Price Today: सोना 375 रुपए उछला, चांदी में देखी गई गिरावट, जानें 6 जून 2023 के भाव

फोटो सोर्स: लोकमत

Highlightsआज सोना के कीमतों में तेजी देखी गई है। वहीं चांदी आज 50 रुपए टूटा है। यही नहीं कमजोर हाजिर मांग के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट देखी गई है।

नई दिल्ली:  वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 375 रुपये की तेजी के साथ 60,775 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 72,950 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। 

भाव पर क्या बोले विश्लेषक

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 375 रुपये की तेजी के साथ 60,775 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,956 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी मामूली नुकसान के साथ 23.43 डॉलर प्रति औंस रह गयी।"

इंदौर में सोने और चांदी के भाव में वृद्धि

इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 150 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई। कारोबारियों के अनुसार, बहुमूल्य धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे। सोना 61500 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 71600 रुपये प्रति किलोग्राम, चांदी सिक्का 825 रुपये प्रति नग। भाषा सं अजय अजय

कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 11 रुपये की गिरावट के साथ 59,837 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 11 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,837 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। 

इसमें 14,668 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,974.60 डॉलर प्रति औंस हो गया। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Gold rise by Rs 375 silver price drops know the price of June 6 2023

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे