Gold Rate Today: मीडिल फैमली से दूर सोना?, 12 सितंबर को 572 रुपये बढ़कर 1.09 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम, नए शिखर पर चांदी, 130000 रुपये प्रति किग्रा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 12, 2025 12:49 IST2025-09-12T12:49:03+5:302025-09-12T12:49:56+5:30

Gold Rate Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 572 रुपये या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 1,09,553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

Gold Rate Today gold out reach middle families September 12 price rose Rs 572 to Rs 1-09 lakh per 10 gram Silver rose Rs 1668 hit new peak Rs 1,30,000 per kg first time | Gold Rate Today: मीडिल फैमली से दूर सोना?, 12 सितंबर को 572 रुपये बढ़कर 1.09 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम, नए शिखर पर चांदी, 130000 रुपये प्रति किग्रा

सांकेतिक फोटो

Highlightsसोना मंगलवार को 1,09,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।सोना भी 593 रुपये या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 1,10,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 1,668 रुपये बढ़कर पहली बार 1,30,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई।

नई दिल्लीः मजबूत वैश्विक रुख और निवेशकों की मजबूत मांग के चलते शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 572 रुपये बढ़कर 1,09,553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के नजदीक है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 572 रुपये या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 1,09,553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इसमें 16,533 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोना मंगलवार को 1,09,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना भी 593 रुपये या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 1,10,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 5,513 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, दिसंबर डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 20.40 डॉलर या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 3,694 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी की कीमत 1,668 रुपये बढ़कर 1.3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर

घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी 1,668 रुपये बढ़कर पहली बार 1,30,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की प्रबल संभावना के चलते निवेशकों ने इस कीमती धातु की ओर रुख किया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अगले साल मार्च डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 1,668 रुपये या 1.3 प्रतिशत बढ़कर 1,30,000 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एमसीएक्स पर सबसे अधिक कारोबार वाली दिसंबर डिलीवरी भी 1,674 रुपये या 1.32 प्रतिशत बढ़कर 1,28,612 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर थी।

वैश्विक स्तर पर दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 1.52 प्रतिशत बढ़कर 42.79 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो 14 साल का नया उच्च स्तर है। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा, ''सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक्स की मजबूत औद्योगिक मांग ने आपूर्ति की लगातार कमी के बीच चांदी बाजार में तेजी को बनाए रखा है।''

Web Title: Gold Rate Today gold out reach middle families September 12 price rose Rs 572 to Rs 1-09 lakh per 10 gram Silver rose Rs 1668 hit new peak Rs 1,30,000 per kg first time

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे