Gold Prices: डोनाल्ड ट्रंप का गोल्ड कनेक्शन, महंगा हुआ सोना 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 10, 2025 21:16 IST2025-02-10T21:10:10+5:302025-02-10T21:16:01+5:30

Gold Price: मजबूत वैश्विक रुझानों और कमजोर रुपये के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं।

Gold Prices Rise Rs 2430 to all time high of Rs 88500 per 10 gram amid Trump tariff threat | Gold Prices: डोनाल्ड ट्रंप का गोल्ड कनेक्शन, महंगा हुआ सोना 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर

Gold Prices: डोनाल्ड ट्रंप का गोल्ड कनेक्शन, महंगा हुआ सोना 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर

HighlightsGold Prices: डोनाल्ड ट्रंप का गोल्ड कनेक्शन, महंगा हुआ सोना 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर

Gold Price: मजबूत वैश्विक रुझानों और कमजोर रुपये के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में सभी इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत का नया शुल्क लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक स्तर पर हाजिर बाजारों में सोने ने 2,900 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया। आभूषण निर्माताओं और खुदरा कारोबारियों की भारी खरीदारी से भी कीमतों में तेजी आई। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

स्थानीय बाजारों में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,430 रुपये बढ़कर 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। कारोबारियों ने कहा कि निवेशक वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश को प्राथमिकता देते हुए शेयर जैसी जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों से पैसा निकाल रहे हैं। एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में अप्रैल डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 940 रुपये बढ़कर 85,828 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘ट्रंप के धातु उत्पादों पर शुल्क लगाने से व्यापार युद्ध की चिंताएं बढ़ने के चलते सोने में जोरदार तेजी देखी गई। यह कीमती धातु एमसीएक्स पर 85,800 रुपये से ऊपर और हाजिर बाजारों में 2,900 डॉलर पर पहुंच गई।’’ उन्होंने कहा कि ट्रंप के शुल्क लगाने की घोषणा पर स्पष्टता नहीं होने के कारण वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता ने सर्राफा खरीद को बढ़ावा दिया।

गौरतलब है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप की घोषणा में कौन से देश शामिल होंगे और कौन से नहीं। जून डिलिवरी के अनुबंध में 1,015 रुपये या 1.18 प्रतिशत की तेजी आई और यह 86,636 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च डिलिवरी के लिए चांदी वायदा 632 रुपये बढ़कर 95,965 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर था। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 45.09 डॉलर प्रति औंस या 1.56 प्रतिशत बढ़कर 2,932.69 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। इस तरह बाजार ने 2,900 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। 

Web Title: Gold Prices Rise Rs 2430 to all time high of Rs 88500 per 10 gram amid Trump tariff threat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे