Gold Price Today: 27 मार्च 2025 को सोना पहुंचा 91000 हजार, जानें आज क्या है सोने का रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 27, 2025 23:40 IST2025-03-27T23:40:09+5:302025-03-27T23:40:14+5:30

Gold Price Today 27 March 2025: मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 365 रुपये बढ़कर 91,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Gold Price Today 27 March 2025 Gold Rate is High know the price of gold in your city | Gold Price Today: 27 मार्च 2025 को सोना पहुंचा 91000 हजार, जानें आज क्या है सोने का रेट

Gold Price Today: 27 मार्च 2025 को सोना पहुंचा 91000 हजार, जानें आज क्या है सोने का रेट

HighlightsGold Price Today: 27 मार्च 2025 को सोना पहुंचा 91000 हजार, जानें आज क्या है सोने का रेट

Gold Price Today 27 March 2025: मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 365 रुपये बढ़कर 91,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 365 रुपये की तेजी के साथ 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसका पिछला बंद भाव 90,235 रुपये प्रति 10 ग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बुधवार को घोषित नए वाहन शुल्क के बाद वैश्विक जोखिम धारणा बढ़ने के कारण सोने में बढ़त बरकरार है।’’ चांदी की कीमतें भी 200 रुपये बढ़कर 1,01,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। बुधवार को यह 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 34.77 डॉलर बढ़कर 3,054.05 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्चस्तर के करीब पहुंच गया। एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों में गिरावट और दो अप्रैल को अमेरिका के जवाबी शुल्क की संभावना के कारण सोने की कीमतें 3,050 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गईं।’’

त्रिवेदी ने कहा कि इसके अलावा, कनाडा के लिए संभावित समर्थन को लेकर यूरो क्षेत्र के प्रति अमेरिका की नई धमकियों ने बाजार के जोखिमों को बढ़ा दिया है, जिससे सुरक्षित-पनाहगाह की मांग में और तेजी आई है। अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता के अनुसार, ट्रंप की नीतियों को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं। केंद्रीय बैंक आर्थिक और भू-राजनीतिक अस्थिरता के खिलाफ बचाव के तौर पर सोना जमा करना जारी रखे हुए हैं, जिससे कीमती धातु की मजबूत मांग बनी हुई है। मेहता ने आगे कहा, ‘‘क्षेत्र में बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों के साथ, सोने ने पसंदीदा सुरक्षित-संपत्ति के रूप में चमकना जारी रखा है।’’ निवेशक शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिकी व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जो अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगली मौद्रिक नीति की दिशा के लिए एक प्रमुख संकेतक है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, बाजार प्रतिभागी अमेरिकी केंद्रीय बैंक की भविष्य की मौद्रिक नीति के दृष्टिकोण के बारे में जानकारी के लिए कई फेडरल रिजर्व अधिकारियों के संबोधनों पर भी बारीकी से नज़र रखेंगे।

Web Title: Gold Price Today 27 March 2025 Gold Rate is High know the price of gold in your city

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे