Gold Price Today: सोने की कीमत में 200 रुपये की गिरावट?, 79200 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 2200 रुपये लुढ़ककर 90000 रुपये प्रति किग्रा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 2, 2024 19:21 IST2024-12-02T19:19:54+5:302024-12-02T19:21:11+5:30

Gold Price Today: 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपये गिरकर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। शुक्रवार को सोना 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

Gold Price Today 2 december 2024 cheaper aaj sone ki kimat 200 rupee kam fell Rs 200 Rs 79200 per 10 grams Silver fell Rs 2200 Rs 90000 per kg patna nepal delhi | Gold Price Today: सोने की कीमत में 200 रुपये की गिरावट?, 79200 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 2200 रुपये लुढ़ककर 90000 रुपये प्रति किग्रा

सांकेतिक फोटो

Highlightsचांदी 2,200 रुपये लुढ़ककर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही।पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।कारोबार के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, सोने में गिरावट जारी रही।

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली सोने की कीमत 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का बनाने वाले इकाइयों की कमजोर उठान के कारण चांदी भी 2,200 रुपये लुढ़ककर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही। पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपये गिरकर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। शुक्रवार को सोना 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स (जिंस बाजार) सोना वायदा 23.50 डॉलर प्रति औंस यानी 0.88 प्रतिशत गिरकर 2,657.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सहायक उपाध्यक्ष (जिंस और मुद्रा) मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘एशियाई कारोबार के दौरान 2,621 अमेरिकी डॉलर के दिन के कारोबार के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, सोने में गिरावट जारी रही।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘यह गिरावट डॉलर में आये सुधार के कारण हुआ। इसे अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी और राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित शुल्क दर से जुड़ी मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं से बल मिला।’’ कोटक सिक्योरिटीज के सहायक उपाध्यक्ष (जिंस शोध) कायनात चैनवाला के अनुसार, पिछले हफ्ते कॉमेक्स सोना कमजोर रुख के साथ बंद हुआ।

क्योंकि इजरायल और लेबनान में हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौते के बाद सुरक्षित-निवेश विकल्प के रूप में मांग में कमी आई है। चैनवाला ने कहा कि साथ ही, लगातार मुद्रास्फीति के बारे में चिंताओं ने अगले साल दरों में कटौती की गति के बारे में संदेह पैदा किया है। एशियाई कारोबार में चांदी भी 1.36 प्रतिशत गिरकर 30.69 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रही।

Web Title: Gold Price Today 2 december 2024 cheaper aaj sone ki kimat 200 rupee kam fell Rs 200 Rs 79200 per 10 grams Silver fell Rs 2200 Rs 90000 per kg patna nepal delhi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे