Gold Price: कार्तिक पूर्णिमा से पहले सोना सस्ता?, दाम 700 रुपये कम, चांदी 2,310 रुपये लुढ़ककर 90,190 रुपये प्रति किलोग्राम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 14, 2024 18:35 IST2024-11-14T18:34:23+5:302024-11-14T18:35:11+5:30

Gold Price: सोने में लगातार चौथे सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा औश्र 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये घटकर 76,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। बुधवार को यह 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

Gold Price aaj kya hai rate today Huge reduction in gold price before Kartik Purnima down by Rs 700, silver fell by Rs 2310 to Rs 90,190 per kg | Gold Price: कार्तिक पूर्णिमा से पहले सोना सस्ता?, दाम 700 रुपये कम, चांदी 2,310 रुपये लुढ़ककर 90,190 रुपये प्रति किलोग्राम

file photo

Highlightsसीपीआई आंकड़ों से चिंता हुई है कि आगे की ब्याज दर कटौती रोकी जा सकती है।1.13 प्रतिशत गिरकर दो महीने के निचले स्तर 2,557.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।चांदी भी 2.57 प्रतिशत गिरकर 29.88 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

Gold Price: वैश्विक बाजारों में कमजोर मांग के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में एक बार फिर भारी गिरावट आई और यह 700 रुपये घटकर 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत पिछले सत्र में 77,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी भी 2,310 रुपये लुढ़ककर 90,190 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम था। सोने में लगातार चौथे सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा औश्र 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये घटकर 76,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। बुधवार को यह 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘जबकि मुद्रास्फीति अपने दो प्रतिशत लक्ष्य के करीब पहुंच गई है, ऐसे में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती जारी रखने की संभावना है। हालांकि, सीपीआई आंकड़ों से चिंता हुई है कि आगे की ब्याज दर कटौती रोकी जा सकती है।’’

त्रिवेदी ने कहा कि इस घटनाक्रम ने सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा दिया है, जिसने मजबूत डॉलर और फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख में संभावित बदलाव के प्रति नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 29.10 डॉलर प्रति औंस या 1.13 प्रतिशत गिरकर दो महीने के निचले स्तर 2,557.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘चुनाव के बाद डॉलर में तेजी जारी रही और यह नए साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है।’’ चांदी भी 2.57 प्रतिशत गिरकर 29.88 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

Web Title: Gold Price aaj kya hai rate today Huge reduction in gold price before Kartik Purnima down by Rs 700, silver fell by Rs 2310 to Rs 90,190 per kg

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे