सोना 191 रुपये, चांदी 1,062 रुपये लुढ़की

By भाषा | Updated: April 30, 2021 17:31 IST2021-04-30T17:31:19+5:302021-04-30T17:31:19+5:30

Gold fell by Rs 191, silver fell by Rs 1,062 | सोना 191 रुपये, चांदी 1,062 रुपये लुढ़की

सोना 191 रुपये, चांदी 1,062 रुपये लुढ़की

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल वैश्विक बाजार में नरमी आने से स्थानीय सर्राफा बाजार में भी शुक्रवार को सोने का दाम 191 रुपये घटकर 46,283 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है।

पिछले दिन के कारोबार में सोना 46,474 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

सोने को देखते हुये चांदी में भी 1,062 रुपये की बड़ी गिरावट आ गई और भाव 67,795 रुपये प्रति किलो ग्राम रह गया। पिछले दिन में यह 68,857 रुपये पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,769 डालर प्रति औंस पर नरम रहा वहीं चांदी 25.92 डालर प्रति औंस पर स्थिर रही।

एचडीएफसी सिक्यूरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका की अर्थव्यवसथा में उम्मीद से बेहतर सुधार दिखाई देने से सोने के दाम में शुरुआत में आई बढ़त जाती रही। अमेरिका के बांड बाजार में प्रतिफल प्राप्ति बढ़ने से भी सोने के दाम में गिरावट रही।’’

मोतिलाल ओसवाल फाइनेंसिल सविर्सिज में जिंस शोध के उपाध्यक्ष नवनीत दमाणी ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सकारात्मक आंकड़े आने और अमेरिकी बॉंड में प्राप्ति ऊंची होने से पीली धातु को लेकर आकर्षण कम हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold fell by Rs 191, silver fell by Rs 1,062

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे