सोने-चांदी के भाव में गिरावट जानिए आज के ताजा रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2025 14:35 IST2025-11-17T14:28:10+5:302025-11-17T14:35:11+5:30

Gold and Silver Prices Fall: वायदा बाजार में सोने और चांदी के भाव में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों से उनकी अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम होने के बाद सुरक्षित निवेश की मांग घटने के कारण सोने व चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

Gold and silver prices fall, know today's latest rates | सोने-चांदी के भाव में गिरावट जानिए आज के ताजा रेट

सोने-चांदी के भाव में गिरावट जानिए आज के ताजा रेट

Highlightsसोने-चांदी के भाव में गिरावट जानिए आज के ताजा रेट

Gold and Silver Prices Fall: वायदा बाजार में सोने और चांदी के भाव में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों से उनकी अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम होने के बाद सुरक्षित निवेश की मांग घटने के कारण सोने व चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों का वायदा भाव 1,229 रुपये या 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,22,332 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 1,207 रुपये या 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,24,101 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई। दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 1,944, रुपये या 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,54,074 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मार्च 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 1,971 रुपये या 1.24 प्रतिशत घटकर 1,56,862 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। वैश्विक स्तर पर दिसंबर में आपूर्ति वाले कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,077.04 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी का वायदा भाव 0.62 प्रतिशत टूटकर 50.54 डॉलर प्रति औंस रहा।

Web Title: Gold and silver prices fall, know today's latest rates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे