कमजोर वैश्विक रुझान से सोने, चांदी में गिरावट

By भाषा | Published: May 12, 2021 06:00 PM2021-05-12T18:00:34+5:302021-05-12T18:00:34+5:30

Gold and silver fall due to weak global trend | कमजोर वैश्विक रुझान से सोने, चांदी में गिरावट

कमजोर वैश्विक रुझान से सोने, चांदी में गिरावट

नयी दिल्ली, 12 मई सोने और चांदी की वैश्विक कीमतों में आयी कमी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 229 रुपए गिरकर 47,074 रुपए रह गई।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार इससे पहले सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 47,303 रुपए पर बंद हुई थी।

चांदी की कीमत में भी कमी आयी और वह 717 रुपए घटकर 70,807 रुपये प्रति किलो रह गई। इससे पिछले दिन चांदी 71,524 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद इुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना प्रति ओंस 1,832 डॉलर पर नीचे बोला गया जबकि चांदी 27.38 डॉलर प्रति ओंस पर स्थिर रही।

एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कॉमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "डॉलर की मजबूती और बॉंड प्रतिफल बढ़ने से सोने के दाम दबाव में आ गये।’’

विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी बॉंड प्रतिफल बढ़ने और डालर के मजबूत होने से सोने के दाम तीन सप्ताह के ऊंचे दाम से नीचे आ गये हैं। निवेशकों को अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़ों की भी प्रतीक्षा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold and silver fall due to weak global trend

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे