GoAir का 10 लाख सीट बुकिंग के लिए खास ऑफर, सेल में 899 रुपये का टिकट

By भाषा | Updated: May 25, 2019 01:38 IST2019-05-25T01:38:46+5:302019-05-25T01:38:46+5:30

गोएयर के प्रबंध निदेशक जे वाडिया ने कहा कि इस सेल की घोषणा ऐसे समय में की जा रही है जब हर कोई बढ़ते किराये को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है। 

GoAir offers one million seats for fares starting at Rs 899 | GoAir का 10 लाख सीट बुकिंग के लिए खास ऑफर, सेल में 899 रुपये का टिकट

GoAir का 10 लाख सीट बुकिंग के लिए खास ऑफर, सेल में 899 रुपये का टिकट

Highlightsतीन दिन की सेल 27 मई से शुरू हो रही है। 15 जून से 31 दिसंबर तक की यात्रा अवधि पर ये किफायती किराया लागू है।

मुंबई, 24 मई (भाषा) किफायती एयरलाइन गो एयर ने शुक्रवार को एक विशेष सेल की घोषणा की। इसके तहत कंपनी कम किराये पर दस लाख सीटों को बिक्री के लिए रखेगी। किराया 899 रुपये से शुरू हो रहा है।

तीन दिन की सेल 27 मई से शुरू हो रही है। गोएयर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 15 जून से 31 दिसंबर तक की यात्रा अवधि पर ये किफायती किराया लागू है।

गोएयर के प्रबंध निदेशक जे वाडिया ने कहा कि इस सेल की घोषणा ऐसे समय में की जा रही है जब हर कोई बढ़ते किराये को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है। 

Web Title: GoAir offers one million seats for fares starting at Rs 899

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे