जीजेईपीसी ने अपना नया प्रतीक चिन्ह जारी किया

By भाषा | Updated: July 20, 2021 22:46 IST2021-07-20T22:46:30+5:302021-07-20T22:46:30+5:30

GJEPC released its new logo | जीजेईपीसी ने अपना नया प्रतीक चिन्ह जारी किया

जीजेईपीसी ने अपना नया प्रतीक चिन्ह जारी किया

नयी दिल्ली, 20 जुलाई रत्न एवं आभूषण निर्यातकों के संगठन जीजेईपीसी ने मंगलवार को कहा कि उसने इस क्षेत्र में भारत को एक अद्वितीय गंतव्य के तौर पर स्थापित करने के उद्देश्य से अपना नया प्रतीक चिन्ह जारी किया है।

रत्प एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के अध्यक्ष, कॉलिन शाह ने कहा कि संगठन की नई पहचान भारत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की स्थिति को परिलक्षित करती है।

शाह ने कहा कि बदलते समय के साथ तालमेल बिठाने के लिए कॉरपोरेट छवि में बदलाव जरूरी हो जाता है।

परिषद ने कहा, ‘‘वृत्ताकार प्रतीक चिन्ह उद्योग के मामले में भारत की केंद्रीय भूमिका का प्रतिनिधित्व करता है।’’

चालू वित्तवर्ष में अप्रैल-जून अवधि के दौरान रत्न एवं आभूषण का निर्यात बढ़कर 9.2 अरब डॉलर हो गया, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 2.7 अरब डॉलर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GJEPC released its new logo

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे