आम बजट: सीतारमण ने तिरुवल्लुवर की कविता पढ़ी, स्टालिन ने आड़े हाथों लिया

By भाषा | Updated: February 1, 2021 21:53 IST2021-02-01T21:53:06+5:302021-02-01T21:53:06+5:30

General Budget: Sitharaman read Thiruvalluvar's poem, Stalin took a dig | आम बजट: सीतारमण ने तिरुवल्लुवर की कविता पढ़ी, स्टालिन ने आड़े हाथों लिया

आम बजट: सीतारमण ने तिरुवल्लुवर की कविता पढ़ी, स्टालिन ने आड़े हाथों लिया

नयी दिल्ली/चेन्नई, एक फरवरी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अपने बजट भाषण के दौरान लगातार दूसरे साल तमिल कवि तिरुवल्लुवर की पुस्तक थिरुकुरल की एक कविता पढ़ी, जो संपत्ति सृजित करने वाले शासक के बारे में थी।

पिछले साल भी उन्होंने तिरुवल्लुवर की कविता का जिक्र किया था।

तमिल लोग जीवन के विभिन्न सिद्धांतों के लिए थिरुकुरल को आदर्श मानते हैं।

हालांकि, तमिलनाडु में विपक्षी दल द्रमुक के प्रमुख और भाजपा के कटु आलोचक एम के स्टालिन ने सीतारमण पर कटाक्ष किया और कहा कि वह एक ऐसे राजा को परिभाषित करने में विफल रहीं, जिसमें करुणा जैसे गुण हों।

वित्त मंत्री ने अपने 110 मिनट लंबे भाषण में थिरुकुरल की जिन पंक्तियों को उद्धृत किया, उनका अर्थ है- ‘‘एक राजा या एक शासक वह है, जो संपत्ति का सृजन करता है या प्राप्त करता है, उसे आम लोगों की भलाई के लिए बचाता है और वितरित करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: General Budget: Sitharaman read Thiruvalluvar's poem, Stalin took a dig

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे