गडकरी ने असम में अगरबत्ती के लिए बांध की तील बनाने के कारखाने का किया उद्घाटन

By भाषा | Updated: February 18, 2021 23:14 IST2021-02-18T23:14:04+5:302021-02-18T23:14:04+5:30

Gadkari inaugurates dam's factory for agarbatti in Assam | गडकरी ने असम में अगरबत्ती के लिए बांध की तील बनाने के कारखाने का किया उद्घाटन

गडकरी ने असम में अगरबत्ती के लिए बांध की तील बनाने के कारखाने का किया उद्घाटन

नयी दिल्ली, 18 फरवरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को असम में अगरबत्ती के लिए बांस की तीली बनाने वाली एक इकाई का उद्घाटन किया।

इस इकाई को 10 करोड़ रुपये की लागत से लगाया गया है। इससे प्रत्यक्ष रूप से 350 लोगों को जबकि परोक्ष रूप से 300 लोगों को रोजगार मिलेगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘ मोदी सरकार ने चीन और वियतनाम से कच्ची अगरबत्ती के आयात पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही उसमें उपयोग होने वाली बांस की तीलों पर आयात शुल्क भी बढ़ा दिया है। ऐसे में असम में अगरबत्ती के लिए बांस की तीलों का कारखाना लगाया जाना महत्वपूर्ण कदम है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘अगरबत्ती में उपयोग होने वाली बांस की तीलों के आयात के कारण देश के अगरबत्ती उद्योग को काफी नुकसान हो रहा था। इसी कारण दोनों देशों से आयात पर पाबंदी लगाने का निर्णय किया गया।’’

सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्रालय के बयान के अनुसार सरकार के विभिन्न प्रयासों से सैकड़ों बंद पड़ी अगरबत्ती इकाइयां पिछले डेढ़ साल में फिर चलने लगी हैं। इससे करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मिला है।

गडकरी ने बयान में कहा कि असम में अगरबत्ती के लिये बांस की लकड़ी बनाने का कारखाना लगने से स्थानीय अगरबत्ती उद्योग को मजबूती मिलेगी। इस क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की काफी क्षमता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gadkari inaugurates dam's factory for agarbatti in Assam

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे