नयी दिल्ली, 22 फरवरी जिंदल पावर लि. (जेपीएल) ने पूर्व नौकरशाह अनिल कुमार झा को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया है।
जेपीएल ने सोमवार को यह घोषणा की।
झा खनन उद्योग के दिग्गज हैं और वह कोल इंडिया लि. के पूर्व चेयरमैन हैं। जेपीएल इस्पात कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) की अनुषंगी है।
झा की नियुक्ति पर जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल ने कहा, ‘‘झा के पास खनन क्षेत्र में योजना, उत्पादन, प्रबंधन, निगरानी, निर्देशन, भूमिगत और खुली खानों के नियंत्रण का तीन दशक से अधिक का अनुभव है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अनिल कुमार झा का जेपीएल के परिवार में स्वागत करते हैं। हमें भरोसा है कि वह अपने व्यापक अनुभव के जरिये जेपीएल को नयी ऊंचाई पर ले जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Former chairman of Coal India appointed as chairman of Jindal Power