विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अगस्त के पहले पखवाड़े में शेयर बाजार में 2,085 करोड़ रुपये लगाये
By भाषा | Updated: August 15, 2021 16:31 IST2021-08-15T16:31:26+5:302021-08-15T16:31:26+5:30

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अगस्त के पहले पखवाड़े में शेयर बाजार में 2,085 करोड़ रुपये लगाये
नयी दिल्ली, 15 अगस्त विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने देश में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ अगस्त के पहले पखवाड़े में 2,085 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
डिपोजिटरी के आंकड़े के अनुसार विदेशी निवेशकों ने दो अगस्त से 13 अगस्त के दौरान शुद्ध रूप से 2,085 करोड़ रुपये की पूंजी डाली।
इसी अवधि में उन्होंने बांड बाजार से शुद्ध रूप से 2,044 करोड़ रुपये निकाले।
कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (इक्विटी तकनीकी शोध) श्रीकांत चौहान ने कहा कि अगस्त में पूंजी प्रवाह का श्रेय घरेलू बाजार में आर्थिक गतिविधियों में सुधार को जाता है। हालांकि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर को लेकर चिंता बनी हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।