पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथनॉल मिलाने से 53894 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत, 11 राज्यों के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर 20 प्रतिशत एथनॉल वाले पेट्रोल की खुदरा बिक्री शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 6, 2023 03:16 PM2023-02-06T15:16:47+5:302023-02-06T15:18:03+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक निवेशकों से देश के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया।

Foreign exchange savings Rs 53894 crore mixing 10 percent ethanol in petrol retail sale 20 percent ethanol started selected petrol pumps in 11 states know benefits | पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथनॉल मिलाने से 53894 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत, 11 राज्यों के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर 20 प्रतिशत एथनॉल वाले पेट्रोल की खुदरा बिक्री शुरू

भारत पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।

Highlightsभारत पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।हरित हाइड्रोजन, सौर बिजली और सड़क क्षेत्रों को प्रोत्साहन मिलेगा। बैटरियों के उत्पादन को उत्पादन को 18,000 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना पेश की गई है।

बेंगलुरुः देश के 11 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर सोमवार से 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण वाले पेट्रोल की खुदरा बिक्री शुरू हो गई है। उत्सर्जन में कमी के लिए जैव ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने तथा आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए सरकार पेट्रोल में एथनॉल मिलाने के काम को तेजी से आगे बढ़ा रही है।

अभी पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथनॉल मिलाया जाता है और सरकार का इरादा 2025 तक इस मात्रा को दोगुना करने का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भारत ऊर्जा सप्ताह-2023 में 20 प्रतिशत एथनॉल मिला पेट्रोल समय से दो महीने पहले पेश किया। पहले 20 प्रतिशत एथनॉल वाला पेट्रोल अप्रैल में लाने की योजना थी।

मोदी ने कहा, ‘‘हमने पेट्रोल में एथनॉल मिश्रण को 2014 के डेढ़ प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। अब हम 20 प्रतिशत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।’’ पहले चरण में 15 शहरों में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण वाला पेट्रोल उतारा जाएगा। अगले दो साल में इसे पूरे देश में पेश किया जाएगा। पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथनॉल मिलाने से देश को 53,894 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत होती है।

किसानों को भी इसका लाभ मिलता है। ई-20 (20 प्रतिशत एथनॉल वाला पेट्रोल) 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में तीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के पेट्रोल पंप पर उपलब्ध है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत ने जून, 2022 के दौरान पांच महीने पहले ही पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य हासिल कर लिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा हमने ई20 पेट्रोल उपलब्ध कराने की समयसीमा को पहले (वर्ष 2025) कर दिया है। पहले यह समयसीमा 2030 थी।’’ उन्होंने बताया कि अब ई20 को पायलट आधार पर भी समय से पहले पेश कर दिया गया है।

Web Title: Foreign exchange savings Rs 53894 crore mixing 10 percent ethanol in petrol retail sale 20 percent ethanol started selected petrol pumps in 11 states know benefits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे