भारतीय कंपनियों का विदेशी ऋण अगस्त में कई गुना बढ़कर 2.84 अरब डॉलर पर

By भाषा | Updated: September 29, 2021 19:56 IST2021-09-29T19:56:47+5:302021-09-29T19:56:47+5:30

Foreign debt of Indian companies increased manifold to $2.84 billion in August | भारतीय कंपनियों का विदेशी ऋण अगस्त में कई गुना बढ़कर 2.84 अरब डॉलर पर

भारतीय कंपनियों का विदेशी ऋण अगस्त में कई गुना बढ़कर 2.84 अरब डॉलर पर

मुंबई, 29 सितंबर भारतीय कंपनियों का बाह्य वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) अगस्त, 2021 में कई गुना बढ़कर 2.84 अरब डॉलर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

घरेलू कंपनियों ने अगस्त, 2020 में ईसीबी से 14.57 करोड़ डॉलर ही जुटाए थे। आंकड़ों के अनुसार, कुल विदेशी कर्ज में से 2.25 अरब डॉलर स्वत: मंजूर मार्ग से और 60 करोड़ डॉलर मंजूरी मार्ग से जुटाए गए।

कंपनियों की बात की जाए, तो सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लि. ने मंजूरी मार्ग से 60 करोड़ डॉलर जुटाए। यह कंपनी देश में बिजली परियोजनाओं के लिए वित्तपोषण उपलब्ध कराती है।

वहीं स्वत: मंजूर मार्ग से दूरसंचार कंपनी समिट डिजिटल इन्फ्रा ने 50 करोड़ डॉलर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने 45 करोड़ डॉलर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने 27.5 करोड़ डॉलर, एफएस इंडिया सोलर वेंचर्स ने 20.70 करोड़ डॉलर और आवास विकास वित्त निगम (एचडीएफसी) ने 20 करोड़ डॉलर जुटाए।

फ्लेक्सट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी (इंडिया) ने 10 करोड़ डॉलर, एटीसी टायर्स एपी ने 9.6 करोड़ डॉलर, यूफ्लेक्स लि. ने 5.17 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई।

विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) ने 4.5 करोड़ डॉलर और आईएमपीएस एजुकेशनल ट्रस्ट ने 4.04 करोड़ डॉलर जुटाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign debt of Indian companies increased manifold to $2.84 billion in August

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे