डिस्कॉम के लियेडिस्कॉम के डिजिटल प्लेटफार्म विकसित करने को इंटेलिस्मार्ट का इन्फोसिस के साथ समझौता
By भाषा | Updated: January 16, 2021 17:07 IST2021-01-16T17:07:52+5:302021-01-16T17:07:52+5:30

डिस्कॉम के लियेडिस्कॉम के डिजिटल प्लेटफार्म विकसित करने को इंटेलिस्मार्ट का इन्फोसिस के साथ समझौता
नयी दिल्ली, 16 जनवरी बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की मूल्यवर्धित सेवाओं के वास्ते डिजिटल प्लेटफार्म विकसित करने के वास्ते इंटेलिस्मार्ट ने इन्फोसिस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।
इंटेलिस्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (इंटेलिस्मार्ट) कंपनी ऊर्जा दक्षता सेवा लि. (ईईएसएल) और राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना (एनआईआईएफ) के बीच संयुक्त उद्यम है। संयुक्त उद्यम मूल्य वर्धित सेवाओं के लिये डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिये प्रतिबद्ध है।
इस प्लेटफॉर्म के जरिये बिजली वितरण कंपनियों के लिये डेटा का विश्लेषण और एक एकीकृत साझा प्लेटफॉर्म खड़ा करने में मदद मिलेगी।
प्लेटफॉर्म के लिये इंटेलिस्मार्ट द्वारा 15 जनवरी, 2021 को आयोजित एक गोलमेज सम्मेलन में सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। इसमें बिजली मंत्रालय, आर्थिक मामले के विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और देश के ऊर्जा पारिस्थितिकी से जुड़े तमाम विशेषज्ञ उपस्थित थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।