फ्लिपकार्ट ने गुजरात में चार और आपूर्ति श्रृंखला प्रतिष्ठान स्थापित किए

By भाषा | Updated: August 5, 2021 14:46 IST2021-08-05T14:46:07+5:302021-08-05T14:46:07+5:30

Flipkart sets up four more supply chain establishments in Gujarat | फ्लिपकार्ट ने गुजरात में चार और आपूर्ति श्रृंखला प्रतिष्ठान स्थापित किए

फ्लिपकार्ट ने गुजरात में चार और आपूर्ति श्रृंखला प्रतिष्ठान स्थापित किए

नयी दिल्ली, पांच अगस्त वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने चार नये आपूर्ति श्रृंखला प्रतिष्ठानों की स्थापना के साथ गुजरात में अपने नेटवर्क का विस्तार किया है जिनसे राज्य के स्थानीय विक्रेताओं को मदद मिलेगी और ई-कॉमर्स की बढ़ती मांग पूरी होगी।

एक बयान में कहा गया है कि नये प्रतिष्ठान अहमदाबाद और सूरत में स्थित हैं, और कुल मिलाकर लगभग पांच लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले हुए हैं। इनसे राज्य में 5,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्थानीय रोजगार अवसरों का सृजन करने में मदद मिली है।

इसमें कहा गया, "गुजरात में आपूर्ति श्रृंखला का विस्तार राज्य और आस-पास के क्षेत्रों के ग्राहकों को तेज एवं निर्बाध तरीके से सेवा देने तथा एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों) एवं दूसरे स्थानीय विक्रेताओं की बाजार तक पहुंच को सक्षम करके राज्य के आर्थिक विकास में योगदान देने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flipkart sets up four more supply chain establishments in Gujarat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे