फ्लिपकार्ट ने नए 66 भंडारगृह, छंटाई केंद्र शुरू किए, 1.15 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन

By भाषा | Published: September 15, 2021 05:47 PM2021-09-15T17:47:51+5:302021-09-15T17:47:51+5:30

Flipkart opens 66 new warehouses, sorting centers, creates 1.15 lakh jobs | फ्लिपकार्ट ने नए 66 भंडारगृह, छंटाई केंद्र शुरू किए, 1.15 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन

फ्लिपकार्ट ने नए 66 भंडारगृह, छंटाई केंद्र शुरू किए, 1.15 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन

नयी दिल्ली, 15 सितंबर फ्लिपकार्ट ने बुधवार को कहा कि उसने त्योहारी सत्र से पहले अपने आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क को मजबूत करने के लिए पिछले कुछ महीनों में देश भर में 66 नए भंडारगृह (वेयरहाउस) और छंटाई केंद्र खोले हैं, जिससे 1.15 लाख अस्थायी या सीजनल रोजगार पैदा हुए हैं।

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी ने किराना दुकानदारों के साथ अपनी साझेदारी को बढ़ाने के साथ ही 1,000 से अधिक आपूर्ति केंद्रों को जोड़कर अपनी क्षमताओं को बढ़ाया है।

फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और आपूर्ति श्रृंखला के प्रमुख हेमंत बद्री ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘बीबीडी (बिग बिलियन डे सेल) के दौरान जटिलताओं और बड़े पैमाने पर ऑर्डर के मद्देनजर हमें क्षमता, भंडारण, नियोजन, छंटाई, पैकेजिंग, मानव संसाधन, प्रशिक्षण, वितरण और पूरी आपूर्ति श्रृंखला के लिए स्तर बढ़ाने की जरूरत होती है। यह स्तर हमेशा पहले से बढ़कर होता है, इसलिए हम महीनों पहले तैयारी शुरू करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि वेयरहाउस और छंटाई सहित इन नई केंद्रों को पिछले 4-5 महीनों में बढ़ाया गया है, अब कंपनी के पास देश भर में 100 से अधिक केंद्र हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flipkart opens 66 new warehouses, sorting centers, creates 1.15 lakh jobs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे