फ्लिपकार्ट ने पहला 'इकार्टियंस विद डिसेबिलिटी' डिलीवरी हब शुरू किया

By भाषा | Updated: July 29, 2021 21:45 IST2021-07-29T21:45:06+5:302021-07-29T21:45:06+5:30

Flipkart launches first 'Ekartians with Disability' delivery hub | फ्लिपकार्ट ने पहला 'इकार्टियंस विद डिसेबिलिटी' डिलीवरी हब शुरू किया

फ्लिपकार्ट ने पहला 'इकार्टियंस विद डिसेबिलिटी' डिलीवरी हब शुरू किया

नयी दिल्ली, 29 जुलाई वालमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने शहर में अपनी आपूर्ति श्रृंखला के नेटवर्क में एक नया डिलीवरी हब शामिल किया है जिसका पूरा का पूरा प्रबंधन शारीरिक रूप से अशक्त कर्मचारी करेंगे। ये कर्मचारी अलग-अलग क्षमताओं में काम करेंगे।

कंपनी ने यह पहल अपने कार्यस्थल एवं आपूर्ति श्रृंखला को विविध और समावेशी बनाने की कोशिशों के तहत की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि फ्लिपकार्ट का लक्ष्य इस पहल के जरिए शारीरिक रूप से अशक्त लोगों की रोजगार क्षमता से जुड़ी रूढ़ियों को तोड़ना और समुदाय की क्षमताओं को लेकर अधिक जागरुकता पैदा करना है।

'इकार्टियंस विद डिसेबिलिटी' डिलीवरी हब का पूरा कामकाज शारीरिक रूप से अशक्त कर्मचारी संभालेंगे। यहां से हर दिन 1,100 से ज्यादा डिलीवरी की जाएगी।

फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और आपूर्ति श्रृंखला के प्रमुख हेमंत बद्री ने कहा कि कंपनी एक विविध एवं समावेशी कार्यस्थल का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flipkart launches first 'Ekartians with Disability' delivery hub

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे