आरआईएनएल बिक्री के लिए पांच कंपनियां सलाहकार बनने की दौड़ में शामिल

By भाषा | Updated: September 24, 2021 19:48 IST2021-09-24T19:48:53+5:302021-09-24T19:48:53+5:30

Five companies in race to become consultants for RINL sale | आरआईएनएल बिक्री के लिए पांच कंपनियां सलाहकार बनने की दौड़ में शामिल

आरआईएनएल बिक्री के लिए पांच कंपनियां सलाहकार बनने की दौड़ में शामिल

नयी दिल्ली, 24 सितंबर अर्न्स्ट एंड यंग एलएलपी और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स सहित कम से कम पांच कंपनियां राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के लिए लेनदेन सलाहकार के रूप में काम करने की होड़ में हैं।

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) की वेबसाइट पर डाले गए एक नोटिस के अनुसार, डेलॉयट टच तोहमात्सु इंडिया एलएलपी, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आरबीएसए कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी ने भी आरआईएनएल बिक्री के प्रबंधन के लिए सलाहकार के रूप में काम करने के लिए बोली लगायी है।

ये कंपनियां 30 सितंबर को विभाग के समक्ष प्रस्तुति देंगी।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी का प्रबंधन करने वाले दीपम ने सात जुलाई को आरआईएनएल या विजाग स्टील के लिए लेनदेन सलाहकार नियुक्त करने की खातिर प्रस्ताव अनुरोध (आरएफपी) जारी किया था। बोली लगाने की आखिरी तारीख 28 जुलाई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 26 अगस्त कर दिया गया।

दीपम सलाहकार सेवाएं प्रदान करने और आरआईएनएल में सरकार की हिस्सेदारी और साथ ही आरआईएनएल की अनुषंगियों/संयुक्त उद्यमों में हिस्सेदारी के रणनीतिक विनिवेश के प्रबंधन के लिए एक लेनदेन सलाहकार नियुक्त करेगा।

इसके अलावा कानूनी सेवाएं प्रदान करने वाली पांच कंपनियों ने आरआईएनएल की बिक्री के लिए कानूनी सलाहकार के तौर पर काम करने की खातिर बोलियां दी हैं। वे 30 सितंबर को दीपम के सामने प्रस्तुति देंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five companies in race to become consultants for RINL sale

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे