फिच ने भारत की रेटिंग बीबीबी-रखी; कहा, कोविड-19 की लहर से आर्थिक हालात सुधरने में होगी देरी

By भाषा | Updated: April 22, 2021 21:46 IST2021-04-22T21:46:34+5:302021-04-22T21:46:34+5:30

Fitch holds India's BBB-rating; Said, Kovid-19 wave will delay in improving the economic situation | फिच ने भारत की रेटिंग बीबीबी-रखी; कहा, कोविड-19 की लहर से आर्थिक हालात सुधरने में होगी देरी

फिच ने भारत की रेटिंग बीबीबी-रखी; कहा, कोविड-19 की लहर से आर्थिक हालात सुधरने में होगी देरी

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने बृहस्पतिवार को भारत के लिये ‘बीबीबी-’ रेटिंग दी। उसने यह भी कहा कि कोरोना वायरस मामलों में तेजी से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में सुधार होने में देरी हो सकती है लेकिन इससे अर्थव्यवस्था के विकास का पहिया पटरी से उतरेगा नहीं।

फिच रेटिंग्स ने नकारात्मक परिदृश्य को बरकरार रखा। यह कर्ज वृद्धि को लेकर लंबे समय तक अनिश्चिता बने रहने की स्थिति को प्रतिबिंबित करता है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी वृद्धि दर 12.8 प्रतशत रहेगी जो 2022-23 में नरम होकर 5.8 प्रतिशत पर आ जाएगी। वित्त वर्ष 2020-21 में वृद्धि दर में 7.5 प्रतिशत गिरावट का अनुमान है।’

उसने कहा, ‘‘हालांकि हाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों तेजी से 2021-22 के परिदृश्य के कमजोर होने का जोखिम है। संक्रमण के मामलों में तेजी से पुनरूद्धार में देरी हो सकती है लेकिन अर्थव्यवस्था के विकास का पहिया पटरी से उतरने की आशंका नहीं है।’’

फिच का मानना है कि महामारी संबंधित पाबंदियां स्थानीय स्तर पर सीमित रहेंगी और यह 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर लगाये गये ‘लॉकडाउन’ से कम कड़ी होगी। साथ ही टीकाकरण अभियान में तेजी लायी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fitch holds India's BBB-rating; Said, Kovid-19 wave will delay in improving the economic situation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे