कोलकाता पोर्ट से बांग्लादेश के बिजलीघर के लिये कोयले की पहली खेप रवाना

By भाषा | Updated: July 2, 2021 23:46 IST2021-07-02T23:46:35+5:302021-07-02T23:46:35+5:30

First consignment of coal leaves for Bangladesh power station from Kolkata Port | कोलकाता पोर्ट से बांग्लादेश के बिजलीघर के लिये कोयले की पहली खेप रवाना

कोलकाता पोर्ट से बांग्लादेश के बिजलीघर के लिये कोयले की पहली खेप रवाना

कोलकाता, दो जुलाई कोलकाता बंदरगाह से घरेलू कोयले का निर्यात शुक्रवार को शुरू हो गया। नेताजी सुभाष बंदरगाह से बांग्लादेश के लिये कोयला रवाना किया गया।

कोयला धनबाद से आया और इसे बांग्लादेश के खुलना स्थित रामपल बिजलीघर को भेजा जा रहा है।

बांग्लादेश इंडिया फ्रेंडशिप पावर कंपनी 1,320 मेगावाट क्षमता का रामपल बिजली संयंत्र लगा रही है। यह भारत की एनटीपीसी लि. और बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड की संयुक्त उद्यम कंपनी है।

अधिकारी ने कहा कि 3,800 टन का पहला रैक 3-4 दिनों में बिजली घर के अपने उपयोग वाली गोदी पर उतारे जाने की संभावना है।

कोयले की निर्यातक गोदावरी कमोडिटीज है जबकि इसका रखरखाव जेडएस लॉजिस्टिक कर रही है।

बंदरगाह अधिकारियों ने कहा कि हर महीने 20 हजार टन ीाारतीय कोयला श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह, कोलकाता (पूर्वी में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट) से बांग्लादेश को भेजा जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First consignment of coal leaves for Bangladesh power station from Kolkata Port

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे