North East Small Finance Bank 2023: फिनटेक कंपनी स्लाइस का एनईएसएफबी में विलय, जानें क्या होगा असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2023 14:29 IST2023-10-04T14:28:43+5:302023-10-04T14:29:24+5:30

North East Small Finance Bank 2023: स्लाइस के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजन बजाज ने कहा, ‘‘हम इसे एक अत्यधिक समावेशी और जिम्मेदार बैंक बनाने के अवसर के रूप में देखते हैं। इससें बैंक की जोखिम प्रबंधन प्रणाली और कामकाज का संचालन मजबूत होगा।’’ 

Fintech startup Slice merges with North East Small Finance Bank Slice founder and CEO Rajan Bajaj | North East Small Finance Bank 2023: फिनटेक कंपनी स्लाइस का एनईएसएफबी में विलय, जानें क्या होगा असर

file photo

Highlightsफंड जुटाने के दौरान लगभग 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंका गया था। विलय के लिए अभी शेयरधारकों के साथ अन्य नियामकीय मंजूरियां ली जानी है। बैंकिंग नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने सौदे को मंजूरी दे दी है।

North East Small Finance Bank 2023: वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी स्लाइस का नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (एनईएसएफबी) में विलय हो गया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्लाइस ने बयान में कहा कि इस विलय को भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गई है।

स्लाइस के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजन बजाज ने कहा, ‘‘हम इसे एक अत्यधिक समावेशी और जिम्मेदार बैंक बनाने के अवसर के रूप में देखते हैं। इससें बैंक की जोखिम प्रबंधन प्रणाली और कामकाज का संचालन मजबूत होगा।’’ बेंगलुरु स्थित स्लाइस का मूल्य पिछले साल अपने पिछले फंड जुटाने के दौरान लगभग 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंका गया था।

हालांकि, इस विलय के लिए अभी शेयरधारकों के साथ अन्य नियामकीय मंजूरियां ली जानी है। एनईएसएफबी की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ रूपाली कलिता ने कहा कि स्लाइस के साथ यह गठजोड़ हमारी पहुंच और हमारी सेवाओं का दायरा आगे बढ़ाने में मददगार होगा। बैंकिंग नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने सौदे को मंजूरी दे दी है।

 

 

Web Title: Fintech startup Slice merges with North East Small Finance Bank Slice founder and CEO Rajan Bajaj

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे