20 फिनटेक फर्म के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी बैठक, 'KYC' नियम का अनुपालन रहेगा बातचीत का केंद्र बिंदु

By आकाश चौरसिया | Published: February 20, 2024 06:00 PM2024-02-20T18:00:41+5:302024-02-20T18:11:51+5:30

रिपोर्ट की मानें तो वित्त मंत्री 26 या 27 फरवरी फिनटेक फर्म के साथ बैठक करेंगी। इसमें आरबीआई के अधिकारी भी शामिल होंगे। उधार, भुगतान और म्यूचुअल फंड से संबंधित कम से कम 20 फिनटेक फर्मों को बुलाए जाने की संभावना है, इस बात को वित्त मंत्रालय से जुड़े अधिकारी ने मनी कंट्रोल ने बताया है।

Finance Minister Nirmala Sitharaman will hold a meeting with fintech firms compliance with KYC rules will be the focal point of the conversation | 20 फिनटेक फर्म के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी बैठक, 'KYC' नियम का अनुपालन रहेगा बातचीत का केंद्र बिंदु

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 फिनटेक फर्मों के साथ करेंगी बैठकबैठक में केवाईसी को लेकर सभी बिंदुओं पर होगी चर्चा पेटीएम इस बैठक से रहेगी नदारद, वित्त मंत्रालय से जुड़े अधिकारी ने बताया

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन अगले हफ्ते 20 फिनटेक फर्म मालिकों के साथ बैठक करने जा रही है। लेकिन, इस बैठक से पेटीएम बाहर रहेगा और खुद वित्त मंत्री सभी फर्मों से अपने यहां केवाईसी नियम का पालन करने के लिए सभी बिंदुओं और नियंत्रण से जुड़े नियम को लेकर सभी से बात करेंगी। 

रिपोर्ट की मानें तो वित्त मंत्री सीतारमण 26 या 27 फरवरी को फिनटेक फर्म के साथ बैठक करेंगी। इसमें आरबीआई के अधिकारी भी शामिल होंगे। उधार, भुगतान और म्यूचुअल फंड से संबंधित कम से कम 20 फिनटेक फर्मों को बुलाए जाने की संभावना है, इस बात को वित्त मंत्रालय से जुड़े अधिकारी ने मनी कंट्रोल को बताया है। इसके साथ ही अधिकारी ने कहा कि ये मुश्किल ही है कि पेटीएम के अधिकारियों को इस बैठक में बुलाया जाए।

अधिकारी ने कहा कि यह बैठक पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़ी हुई नहीं होगी। बिना किसी का पक्ष लिए, वित्त मंत्री इस बात पर जोर देंगी कि केवाईसी नियम का अनुपालन किया जाए। सीतारमन इसके साथ ही फिनटेक से जुड़े मामलों के बारे में भी फर्म के मालिकों से सुनेंगी।  

आरबीआई अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होकर फिनटेक से जुड़े नए इनोवेशन के बारे में बात करेंगे, नियंत्रण के मुद्दे पर भी बात करेंगे। वित्त मंत्री इस बीच फिनटेक कंपनियों और आरबीआई के बीच सेतु का काम करेंगी। बैठक इसलिए हो रही है कि ज्यादा से ज्यादा फिनटेक कंपनी से ये सुनिश्चित किया जा सके कि सभी केवाईसी से जुड़े नियम का पालन कर रही हैं। 

आरबीआई द्वारा केवाईसी अनुपालन में बड़ी अनियमितताओं के कारण 15 मार्च तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाताधारकों, ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को अपनी संपत्ति ट्रांसफर करने और वैकल्पिक बैंकों की जांच होने के बाद यह बैठक वित्त मंत्री की ओर से बुलाई गई है।

Web Title: Finance Minister Nirmala Sitharaman will hold a meeting with fintech firms compliance with KYC rules will be the focal point of the conversation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे