फिमी का सरकार से कॉस्टिक सोडा के आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क नहीं लगाने का अनुरोध

By भाषा | Updated: December 28, 2021 18:11 IST2021-12-28T18:11:54+5:302021-12-28T18:11:54+5:30

FIMI requests the government not to impose anti-dumping duty on import of caustic soda | फिमी का सरकार से कॉस्टिक सोडा के आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क नहीं लगाने का अनुरोध

फिमी का सरकार से कॉस्टिक सोडा के आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क नहीं लगाने का अनुरोध

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर भारतीय खनिज उद्योग महासंघ (फिमी) ने सरकार से जापान और ओमान सहित चार देशों से कॉस्टिक सोडा के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क नहीं लगाने का अनुरोध किया है। फिमी का कहना है कि ऐसे किसी कदम से घरेलू एल्युमीनियम उद्योग की आर्थिक व्यवहार्यता प्रभावित हो सकती है।

एल्युमिनियम उद्योग देश में कॉस्टिक सोडा के प्रमुख उपभोक्ताओं में से है।

फिमी की ओर से हाल में सरकार को लिखे पत्र में कहा गया है, ‘‘हमें अपने एल्युमीनियम उद्योग के सदस्यों से पता चला है कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने 16 दिसंबर, 2021 को जारी अपनी अधिसूचना (संख्या एडी-01-30/2020) के माध्यम से जापान, ईरान, कतर और ओमान से कॉस्टिक सोडा के आयात के संदर्भ में डंपिंग रोधी जांच की सिफारिश की है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जापान, ईरान, कतर और ओमान से कॉस्टिक सोडा के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने पर विचार नहीं किया जाए।’’

खनन कंपनियों के निकाय ने कहा कि अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार और महामारी के बाद औद्योगिक गतिविधियां पटरी पर आने के साथ कॉस्टिक सोडा के आयात पर किसी तरह का प्रतिबंध भारतीय एल्युमीनियम उद्योग की आर्थिक व्यवहार्यता को प्रभावित करेगा। कॉस्टिक सोडा एल्युमीनियम उद्योग का प्रमुख कच्चा माल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIMI requests the government not to impose anti-dumping duty on import of caustic soda

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे