डेल्हीवरी में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी फेडेक्स एक्सप्रेस

By भाषा | Updated: July 16, 2021 13:26 IST2021-07-16T13:26:55+5:302021-07-16T13:26:55+5:30

FedEx Express to invest $100 million in Delhivery | डेल्हीवरी में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी फेडेक्स एक्सप्रेस

डेल्हीवरी में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी फेडेक्स एक्सप्रेस

मुंबई, 16 जुलाई शीर्ष वैश्विक डिलीवरी सेवा कंपनी फेडेक्स कॉरपोरेशन की अनुषंगी फेडेक्स एक्सप्रेस, ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स मंच डेल्हीवरी में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।

फेडेक्स एक्सप्रेस इंडिया और डेल्हीवरी ने इक्विटी और वाणिज्यिक समझौते किए हैं जिसके तहत भारत की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार क्षमता को बढ़ाने के लिए दोनों कंपनियां मिलकर अपनी ताकत का इस्तेमाल करेंगी।

कंपनी के शुक्रवार को एक बयान में कहा कि नियामकीय मंजूरी सहित समापन शर्तों के आधार पर यह लेन-देन पूरा होगा।

इस सहयोग के तहत फेडेक्स एक्सप्रेस डेल्हीवरी में 10 करोड़ डॉलर का इक्विटी निवेश करेगी, और दोनों कंपनियां एक दीर्घकालिक वाणिज्यिक समझौता करेंगी।

फेडएक्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी राज सुब्रमण्यम ने कहा, "भारत फेडेक्स के लिए एक रणनीतिक प्राथमिकता है। इस रणनीतिक गठबंधन से भारत में हमारे व्यापार को बढ़ाने के लिए हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण में मदद मिलेगी और हम भारतीय बाजार में विस्तार या प्रवेश करने के इच्छुक ग्राहकों को सेवा प्रदान करेंगा। साथ ही साथ हम अपने ग्राहकों के लाभ के लिए डेल्हीवरी के साथ मिलकर उत्पाद और प्रौद्योगिकी समाधान विकसित करने के अवसर प्रदान करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FedEx Express to invest $100 million in Delhivery

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे