विदेशों में भाव गिरने से खाद्य तेलों में दूसरे दिन गिरावट, सरसों, सोयाबीन तेल 400 रुपये लुढ़के

By भाषा | Updated: March 18, 2021 21:40 IST2021-03-18T21:40:47+5:302021-03-18T21:40:47+5:30

Fall in prices in edible oils on second day, mustard and soybean oil fell by 400 rupees | विदेशों में भाव गिरने से खाद्य तेलों में दूसरे दिन गिरावट, सरसों, सोयाबीन तेल 400 रुपये लुढ़के

विदेशों में भाव गिरने से खाद्य तेलों में दूसरे दिन गिरावट, सरसों, सोयाबीन तेल 400 रुपये लुढ़के

नयी दिल्ली, 18 मार्च विदेशों में खाद्य तेलों के दाम में कमी से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही।नयी सरसों की आवक का दबाव भी है। सरसों तेल मिलडिलीवरी भाव 400 रुपये क्विंटल मंदा बोला गया वहीं सोयाबीन मिल डिलीवरी भी 400 रुपये लुढ़क गया। कच्चा पाम तेल एक्स कांडला में भी 400 रुपये निकल गये।

बाजार सूत्रों का कहना है कि मलेशिया में पॉम तेल का भाव 3.75 प्रतिशत टूट गया। वहां फसल ज्यादा बताई जा रही है। वहीं अमेरिका के शिकागो में सोयाबीन डीगम का वायदा भाव कल एक प्रतिशत और आज आधा प्रतिशत नीचे रहा। दो दिन में डेढ प्रतिशत गिर गया। यही वजह है कि सोयाबीन डीगम एक्स कांडला भाव 100 रुपये घटकर 12,400 रुपये रह गया जबकि कच्चा पॉम तेल एक्स कांडला 400 रुपये घटकर 11,100 रुपये क्विंटल पर बोला गया। आरबीडी पामोलिन कांडला में भी 200 रुपये निकल गये और भाव 11,900 रुपये क्विंटल रह गया।

जानकार सूत्र बताते हैं कि इस बार सरसों का पिछला स्टॉक नाममात्र का भी नहीं बचा है। पिछले साल 85 से 90 लाख टन सरसों की पैदावार हुई थी। इस बार का आकलन भी इसी के आसपास लगाया जा रहा है। लेकिन इस बार सरसों की खपत अच्छी देखी जा रही है। सरसों का रिफाइंड भी बन रहा है और बिना मिलावट के काम हो रहा है। इस लिहाज से आने वाले दिनों में बाजार मजबूत हो सकता है। फिलहाल आठ से दस लाख बोरी की आवक है और उठाव भी अच्छा है।

सूत्रों का मानना है कि तेल- तिलहन के मामले में आत्मनिभर्र होने और किसानों को तिलहन फसल के लिये प्रोत्साहित बनाये रखने के वास्ते यह जरूरी है कि विदेशी बाजारों की घटबढ़ से घरेलू बाजार की रक्षा की जाये।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 5,900 - 5,950 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 6,245 - 6,310 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,300 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,465- 2,525 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,020 -2,110 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,150 - 2,265 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 14,000 - 17,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,500 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,200 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,400 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,100 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,300 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,900 रुपये।

पामोलिन कांडला 11,900 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 5,660 - 5,690 रुपये: सोयाबीन लूज 5,500- 5,550 रुपये

मक्का खल 3,580 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fall in prices in edible oils on second day, mustard and soybean oil fell by 400 rupees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे