फडणवीस ने कहा, एफडीआई के मामले में महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर फिसला

By भाषा | Updated: December 23, 2020 21:16 IST2020-12-23T21:16:48+5:302020-12-23T21:16:48+5:30

Fadnavis said, Maharashtra slipped in third place in case of FDI | फडणवीस ने कहा, एफडीआई के मामले में महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर फिसला

फडणवीस ने कहा, एफडीआई के मामले में महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर फिसला

नागपुर, 23 दिसंबर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार में महाराष्ट्र प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मामले में पहले स्थान से फिसलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।

फडणवीस ने बुधवार यहां संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना को नानर रिफाइनरी परियोजना पर अपना रुख बदलते हुए इसे और अन्य बड़ी परियोजनाओं को समर्थन देना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के दौरान महाराष्ट्र ने भारी निवेश हासिल किया। मुझे इस बात की खुशी है। लेकिन इनमें से कई के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) हमारी सरकार के कार्यकाल में हुए थे और जमीन तक आवंटित कर दी गई थी।’’

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना सरकार ने इन्हीं परियोजनाओं के लिए लिए नए सिरे से एमओयू किया। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र में निवेश का स्वागत करते हैं।

फडणवीस ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक ने राज्य के लिए एफडीआई के जो हालिया आंकड़े जारी किए हैं वह चिंता पैदा करते हैं। महाराष्ट्र एफडीआई पाने के मामले में तीसरे स्थान पर फिसल गया है।’’

उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो महाराष्ट्र लगातार चार साल तक एफडीआई के मामले में पहले स्थान पर था। इसमें से दो साल राज्य ने देश में आए कुल विदेशी निवेश का 44 प्रतिशत हासिल किया था।

उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की हालिया रिपोर्ट के अनुसार एफडीआई के मामले में महाराष्ट्र अब गुजरात और कर्नाटक के बाद तीसरे स्थान पर है।

फडणवीस ने कहा, ‘‘कोविड-19 के बाद चीन से काफी निवेश निकल रहा है। भारत इस निवेश को आकर्षित कर रहा है। यह निवेश महाराष्ट्र में आना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fadnavis said, Maharashtra slipped in third place in case of FDI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे