सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

By भाषा | Updated: November 18, 2021 12:24 IST2021-11-18T12:24:30+5:302021-11-18T12:24:30+5:30

External Affairs Minister S Jaishankar arrives on a three-day visit to Singapore | सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 18 नवंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सिंगापुर पहुंच गए। यात्रा के दौरान वह सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से मुलाकात करेंगे और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ कई बैठकें करेंगे। भारतीय उच्चायोग ने यह जानकारी दी।

आज सुबह डॉ जयशंकर ने वरिष्ठ मंत्री और सामाजिक नीतियों के समन्वय मंत्री थरमन शनमुगरत्नम से मुलाकात की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री और सामाजिक नीतियों के समन्वय मंत्री थरमन शनमुगरत्नम से मिलकर खुशी हुई। अंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थिति पर अच्छी चर्चा हुई।’’

थरमन ने बृहस्पतिवार को एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘वैश्विक और क्षेत्रीय आर्थिक प्राथमिकताओं पर रचनात्मक चर्चा हुई और हमारे बीच के गहरे सहयोग पर चर्चा हुई।’’

जयशंकर शुक्रवार को ब्लूमबर्ग न्यू इकोनॉमिक फोरम में ‘‘ग्रेटर पावर कॉम्पिटिशन: द इमर्जिंग वर्ल्ड ऑर्डर’’ पैनल चर्चा में भी बोलेंगे।

भारतीय उच्चायोग ने बताया कि विदेश मंत्री बुधवार रात यहां पहुंचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: External Affairs Minister S Jaishankar arrives on a three-day visit to Singapore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे