निर्यातक चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर का वस्तु निर्यात करें: गोयल

By भाषा | Published: April 20, 2021 10:16 PM2021-04-20T22:16:16+5:302021-04-20T22:16:16+5:30

Exporters export $ 400 billion worth of goods in the current financial year: Goyal | निर्यातक चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर का वस्तु निर्यात करें: गोयल

निर्यातक चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर का वस्तु निर्यात करें: गोयल

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निर्यातक समुदाय से चालू वित्त वर्ष में 25 प्रतिशत से अधिक वृद्धि के साथ 400 अरब डॉलर के वस्तु निर्यात का महत्वकांक्षी लक्ष्य हासिल करने के लिये प्रयास करने को कहा।

विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी) के साथ बातचीत में गोयल ने कहा कि कई क्षेत्रों में निर्यात की काफी संभावनाएं है। उसे पहचानने और उसके उपयोग की जरूरत है।

उन्होंने निर्यातक समुदाय से चालू वित्त वर्ष में 25 प्रतिशत से अधिक वृद्धि के साथ 400 अरब डॉलर के वस्तु निर्यात का महत्वकांक्षी लक्ष्य हासिल करने के लिये प्रयास करने को कहा।

कोविड संकट के कारण विभिन्न प्रकार की बाधाएं, अनिश्चितताएं, ‘लॉकडाउन’, आपूर्ति श्रृंखला की कठिनाइयां, श्रम मुद्दों तथा आर्डर रद्द होने के बावजूद देश का निर्यात 2020-21 में 7 प्रतिशत घटकर करीब 290 अरब डॉलर रहा।

गोयल ने निर्यातकों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा, ‘‘इस महीने के पहले दो सप्ताह में भी निर्यात क्षेत्र का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exporters export $ 400 billion worth of goods in the current financial year: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे