पुनरुद्धार में तेजी के साथ दूसरी तिमाही में 7.7 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: इक्रा

By भाषा | Updated: October 21, 2021 19:38 IST2021-10-21T19:38:05+5:302021-10-21T19:38:05+5:30

Expecting 7.7 per cent growth in Q2 as revival picks up: ICRA | पुनरुद्धार में तेजी के साथ दूसरी तिमाही में 7.7 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: इक्रा

पुनरुद्धार में तेजी के साथ दूसरी तिमाही में 7.7 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: इक्रा

मुंबई, 21 अक्टूबर रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीएसटी संग्रह, बिजली खपत और ई-वे बिल समेत 15 उच्च आवृत्ति संकेतकों में आधे में महामारी से पहले के स्तर से सुधार देखने को मिल रहा है। ऐसे में अर्थव्यवस्था महामारी के प्रकोप से बाहर निकलती हुई दिख रही है, तथा दूसरी तिमाही में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) 7.7 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है।

एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में हालांकि कहा कि सितंबर के आंकड़े उतने अच्छे नहीं है, जिससे पता चलता है कि सुधार अभी भी असमान है।

इक्रा रेटिंग की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने बृहस्पतिवार को एक टिप्पणी में कहा कि आधार प्रभाव, आपूर्ति पक्ष की बाधाओं और अतिरिक्त बारिश ने सितंबर में 15 उच्च आवृत्ति संकेतकों में से अधिकांश के प्रदर्शन को कम कर दिया, लेकिन पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में पुनरुद्धार में तेजी हुई है।

दूसरी ओर गैर खाद्य बैंक ऋण को छोड़कर 15 उच्च आवृत्ति संकेतकों में से 14 का प्रदर्शन अगस्त की तुलना में सितंबर में खराब हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Expecting 7.7 per cent growth in Q2 as revival picks up: ICRA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे