एक्जिम बैंक ने एक अरब डॉलर के निर्गम के साथ अंतरराष्ट्रीय बांड बाजार में कदम रखा

By भाषा | Updated: January 4, 2021 20:38 IST2021-01-04T20:38:30+5:302021-01-04T20:38:30+5:30

Exim Bank Enters International Bond Market with Issue of One Billion Dollars | एक्जिम बैंक ने एक अरब डॉलर के निर्गम के साथ अंतरराष्ट्रीय बांड बाजार में कदम रखा

एक्जिम बैंक ने एक अरब डॉलर के निर्गम के साथ अंतरराष्ट्रीय बांड बाजार में कदम रखा

मुंबई, चार जनवरी एक्जिम बैंक ने एक अरब डॉलर मूल्य के बांड के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम रखा है।

दो मर्चेन्ट बैंकरों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने सात साल के बांड निर्गम के साथ डॉलर मुद्रा बाजार में कदम रखा है। ‘रेगुलेशन एस’ बांड का मूल्य कम-से-कम एक अरब डॉलर है। निर्गम अमेरिकी बाजार में सोमवार को बंद होगा।

हालांकि सूत्रों ने गोपनीयता का हवाला देते हुए मूल्य आदि का ब्योरा देने से मना कर दिया।

‘रेगुलेशन’ एस बांड अमेरिकी बांड बाजार में विदेशी निर्गमकर्ता जारी करता है और इसका मूल्य अमेरिकी डॉलर में होता है। हालांकि, अमेरिकी नागिरक इसे नहीं ले सकते।

यह नये साल में देश की पहली अंतरराष्ट्रीय बांड बिक्री है।

जनवरी, 2020 के पहले सप्ताह में, बैंक ने 10 साल के बांड के जरिये एक अरब डॉलर जुटाए थे। यह राशि अमेरिकी ट्रेजरी बिल जमा 1.70 प्रतिशत के ब्याज पर जुटायी गयी थी। सामान्य तौर पर बैंक परियोजना निर्यात जरूरतों और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिये 5, 7, और 10 साल का बांड जारी करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exim Bank Enters International Bond Market with Issue of One Billion Dollars

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे