मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लिया बड़ा फैसला, एक्साइज ड्यूटी कम कर घटाए दाम

By रामदीप मिश्रा | Published: October 4, 2018 03:30 PM2018-10-04T15:30:38+5:302018-10-04T16:21:57+5:30

Excise duty cut on Petrol Diesel by Narendra Modi Government: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान आमजन को फिलहाल नरेंद्र मोदी सरकार ने राहत दी है। दरअसल, वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फेंस कर बताया कि सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 1.50 रुपये की कटौती की।

excise duty cut on petrol diesel by narendra modi government | मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लिया बड़ा फैसला, एक्साइज ड्यूटी कम कर घटाए दाम

Excise duty cut on Petrol Diesel by Narendra Modi Government

नई दिल्ली, 04 अक्टूबरः पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान आमजन को फिलहाल नरेंद्र मोदी सरकार ने राहत दी है। दरअसल, वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फेंस कर बताया कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर 1.50 रुपये कम करेगी। साथ ही साथ तेल कंपनियां प्रति लीटर एक रुपये कम करेंगी।  कुल मिलाकर पेट्रोल-डीजल के दामों में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की जाएगी। ऐलान के इसके कुछ देर बाद मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर दी।

इसके अलावा वित्तमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सभी राज्यों से अनुरोध करेगी की कि केन्द्र की 2.50 रुपये की कटौती की तर्ज पर सभी राज्य भी 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती को प्रभावी करें। यह काम राज्यों के लिए आसान है। उन्होंने कहा कि  पिछले साल केन्द्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये की कटौती की थी।

वहींं, उन्होंने बढ़ती कीमतों में राहत देने को लेकर कहा कि हम तभी कोई छूट दे सकते हैं जब हमारी राजस्व की क्षमता बढ़ती है। पहली तिमाही के नतीजों में 8.5 फीसदी ग्रोथ देखी गई है। रेवेन्यू के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे साफ है कि डायरेक्ट टैक्स से सरकार को उम्मीद से अच्छा मिल रहा है। इससे फिजिकल डेफिसिट कम करने में फायदा होगा। 

इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में क्रमश: 15 पैसे और 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से चिंतित सरकार इसके अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर को रोकने के विकल्पों पर विचार कर रही है।

सूत्रों ने जानकारी दी थी कि इस संबंध में बुधवार शाम को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की। सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को जारी अधिसूचना में बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 15 पैसे और 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाये गए हैं। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल अब 84 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

यह दोनों का सर्वकालिक उच्च स्तर है। ईंधन के बढ़ते दाम से किसानों की पहले से बदहाल स्थिति और खराब होने की आशंका है। विशेषकर रबी फसलों पर इसका अधिक प्रभाव पड़ने का अनुमान है। डीजल अभी रिकॉर्ड उच्च कीमत पर बेचा जा रहा है। यह कृषि क्षेत्र में सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाता है। खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर से लेकर सिंचाई के पंपसेट तक डीजल से ही चलते हैं। अत: डीजल के महंगा होने से किसानों पर इसका असर पड़ना अवश्यंभावी है। 

English summary :
Excise duty cut on Petrol Diesel by Narendra Modi Government: The Narendra Modi government has given relief to the people due to the ever increasing prices of petrol and diesel. Actually, Finance Minister Arun Jaitley said in a press conference that the government will reduce the excise duty on petrol and diesel by Rs 1.50 per liter. Along with this, oil companies will reduce one rupee per liter. Altogether, petrol and diesel prices will be cut by Rs 2.5 per liter.


Web Title: excise duty cut on petrol diesel by narendra modi government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे