Employees' Provident Fund Organization: कल हो सकता है 2022-23 के लिए ईपीएफ ब्याज दर पर फैसला, ईपीएफओ से जुड़े हैं करोड़ों अंशधारक!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 27, 2023 15:10 IST2023-03-27T15:09:31+5:302023-03-27T15:10:16+5:30

Employees' Provident Fund Organization: ईपीएफओ मार्च, 2022 में 2021-22 के लिए अपने करीब पांच करोड़ अंशधारकों के ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर चार दशक से भी अधिक समय के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत पर ले आया था।

Employees' Provident Fund Organization Decision EPF interest rate 2022-23 may be tomorrow five crore subscribers connected EPFO | Employees' Provident Fund Organization: कल हो सकता है 2022-23 के लिए ईपीएफ ब्याज दर पर फैसला, ईपीएफओ से जुड़े हैं करोड़ों अंशधारक!

ईपीएफओ ने अपने अंशधारकों को तीन मई, 2023 तक का वक्त दिया है।

Highlightsईपीएफ पर ब्याज दर आठ प्रतिशत हुआ करती थी। 2020-21 में यह दर 8.5 प्रतिशत थी।ईपीएफओ ने अपने अंशधारकों को तीन मई, 2023 तक का वक्त दिया है।

नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) सोमवार से शुरू हो रही अपनी दो दिन की बैठक में 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर के बारे में घोषणा कर सकता है। 2018-19 के लिए यह 8.65 प्रतिशत थी। 

 

ईपीएफओ मार्च, 2022 में 2021-22 के लिए अपने करीब पांच करोड़ अंशधारकों के ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर चार दशक से भी अधिक समय के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत पर ले आया था। यह दर 1977-78 के बाद से सबसे कम थी, तब ईपीएफ पर ब्याज दर आठ प्रतिशत हुआ करती थी। 2020-21 में यह दर 8.5 प्रतिशत थी।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) द्वारा 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर के बारे में निर्णय सोमवार दोपहर से शुरू हो रही दो दिन की बैठक में लिया जा सकता है।’’

अधिक पेंशन की खातिर आवेदन देने के लिए उच्चतम न्यायालय ने चार महीने का वक्त देने संबंधी जो आदेश दिया था उस पर ईपीएफओ ने क्या कार्रवाई की है, इस बारे में भी बैठक में चर्चा हो सकती है। ईपीएफओ ने अपने अंशधारकों को तीन मई, 2023 तक का वक्त दिया है। मार्च, 2020 में ईपीएफओ ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को कम करके सात महीने के निचले स्तर 8.5 प्रतिशत पर ला दिया था।

Web Title: Employees' Provident Fund Organization Decision EPF interest rate 2022-23 may be tomorrow five crore subscribers connected EPFO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे