इंडिगो की सहायक कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर, उड़ानों में हुआ थोड़ा विलंब

By भाषा | Updated: April 6, 2021 19:28 IST2021-04-06T19:28:07+5:302021-04-06T19:28:07+5:30

Employees of IndiGo's subsidiary on strike, flights delayed slightly | इंडिगो की सहायक कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर, उड़ानों में हुआ थोड़ा विलंब

इंडिगो की सहायक कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर, उड़ानों में हुआ थोड़ा विलंब

नयी दिल्ली, छह अप्रैल इंडिगो की सहायक कंपनी एजाइल के कर्मचारियों के एक वर्ग ने तत्काल वेतन वृद्धि की मांग को लेकर गोवा में मंगलवार को हड़ताल कर दी, जिससे कंपनी की उड़ान सेवाओं में थोड़ा विलंब हुआ।

विमानन कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘इंडिगो की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एजाइल एयरपोर्ट सविर्सिज के कर्मचारियों ने हमेशा ही समय पर अपना वेतन प्राप्त किया है।’’

इंडिगो ने कहा, ‘‘विमानन कंपनी ने पिछले एक साल में महामारी के दौरान किसी को नौकरी से निकाला नहीं, इसके बाजवूद उनमें से कुछ ने तत्काल वेतन वृद्धि की मांग को लेकर गोवा में काम बाधित किया, जबकि अप्रैल 2021 के वेतन में इसे शामिल करने का वादा किया गया था।’’

इंडिगो ने कहा कि उसकी उड़ानें थोड़ी देरी से चल रही हैं।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और वे बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें, इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Employees of IndiGo's subsidiary on strike, flights delayed slightly

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे