इमामी एग्रोटेक का कारोबार 25,000 करोड़ रुपये पहुंचाने का लक्ष्य

By भाषा | Updated: October 7, 2021 22:48 IST2021-10-07T22:48:15+5:302021-10-07T22:48:15+5:30

Emami Agrotech aims to reach Rs 25,000 crore business | इमामी एग्रोटेक का कारोबार 25,000 करोड़ रुपये पहुंचाने का लक्ष्य

इमामी एग्रोटेक का कारोबार 25,000 करोड़ रुपये पहुंचाने का लक्ष्य

कोलकाता, सात अक्टूबर इमामी समूह की इकाई इमामी एग्रोटेक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी एक खाद्य कंपनी बनने की आकांक्षा है और अगले तीन साल में उसका कारोबार 25,000 करोड़ रुपये पहुंचाने का लक्ष्य है।

कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ब्रांडेड खाद्य तेल, मसाले और सोया चंक्स का कारोबार करने वाली कंपनी प्रमुख खाद्य कंपनियों में शामिल होने के लिये अगले तीन साल में करीब 1000-1500 करोड़ रुपये निवेश की योजना बना रही है।

खाद्य तेलों की कीमतों की महंगाई से कंपनी इस वित्तवर्ष में लगभग समान मात्रा के जरिये आय बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद कर रही है। कंपनी ने कहा कि उसने उसने अगले तीन वर्षों में 25,000 करोड़ रुपये की कुल आय हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

इमामी समूह के निदेशक आदित्य अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम अभी भी मूलत: एक खाद्य तेल कंपनी हैं, लेकिन हम खुद को एक पूर्ण खाद्य कंपनी के रूप में बदलने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Emami Agrotech aims to reach Rs 25,000 crore business

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे